नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता और प्रवक्ता केसी त्यागी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के एक दिन पहले दिए गए बयान की निंदा की है. खरगे के बयान को उन्होंने अराजकत फैलाने वाला करार दिया है.
जेडी(यू) नेता केसी त्यागी ने मल्लिकार्जुन खरगे के 'एनडीए सरकार कभी भी गिर सकती है' वाले बयान पर कहा, "(कांग्रेस नेता) मल्लिकार्जुन खरगे आपत्तिजनक बयान देकर अराजकता और अविश्वास का माहौल बना रहे हैं. मैं इसकी निंदा करता हूं."
यह भी पढे़ं : खड़ी कारों को बनाते थे निशाना, UP पुलिस ने नोएडा में मुठभेड़ में 'ठक-ठक' गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दिया था ये बयान
गौरतलब है कि एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि एनडीए सरकार गलत तरीके से बनी है, उसे जनादेश नहीं मिला है और ये कभी भी गिर सकती है.
खरगे ने कहा था, "NDA सरकार गलती से बनी हुई है. मोदी जी के पास बहुमत नहीं है. यह अल्पमत सरकार है, जो कभी भी गिर सकती है."
उन्होंने कहा था, "हम तो कहेंगे चलने दो, देश को मजबूत बनाने दो. हम सब लोग मिलकर काम करना चाहते हैं. लेकिन हमारे प्राइम मिनिस्टर की आदत ये है जो चीज ठीक से चलती है लेकिन वो चलने नहीं देते. लेकिन हमारे देश को मजबूत करने के लिए उनका सहयोग करेंगे."
इस बार एनडीए और इंडिया गठबंधन की सीटें
गौरतलब है कि इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के अपने दम पर बहुमत नहीं हासिल हुआ है. उसे कुल 240 सीटेंं मिली हैं, जो बहुमत से 32 सीटें कम हैं. वहीं कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं. एक निर्दलीय के शामिल होने से कांग्रेस की सीटें अब 100 हो गई है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को जहां 293 सीटें मिली हैं वहीं इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं.
वहीं एनडीए गठबंधन इस बार आंध्र प्रदेश की पार्टी टीडीपी की 16 सीटों और नीतीश की जेडीयू की 12 सीटों पर निर्भर है. अगर ये पार्टियां अपना समर्थन वापस ले लें तो एनडीए की सरकार गिर सकती है.
त्यागी ने एक दिन पहले कहा था हम बीजेपी के नामित स्पीकर का करेंगे समर्थन
जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने कहा है कि उनकी पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा हैं और वे लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए भाजपा द्वारा नामित उम्मीदवार का समर्थन करेंगे.
त्यागी ने कहा था, "जेडीयू (जनता दल-यूनाइटेड) और टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) एनडीए में मजबूती से शामिल हैं. हम भाजपा द्वारा (अध्यक्ष पद के लिए) नामित व्यक्ति का समर्थन करेंगे."
उनसे कुछ विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया था कि नया लोकसभा अध्यक्ष टीडीपी या जेडी-यू से हो सकता है. भाजपा केंद्र में अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही है.
त्यागी की टिप्पणी इस बात का संकेत है कि भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकती है और उम्मीदवार पार्टी के सहयोगियों में से नहीं हो सकता है.
यह भी पढे़ं : PM Modi इटली में जी7 में हिस्से लेने के बाद लौटे दिल्ली, भारत 'आउटरीच देश' के तौर पर हुआ शामिल