खड़ी कारों को बनाते थे निशाना, UP पुलिस ने नोएडा में मुठभेड़ में 'ठक-ठक' गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा

    एडिशनल डीसीपी ने बताया कि 'ठक-ठक' गिरोह के पास से हथियार और लैपटॉप बरामद किए गए हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.

    खड़ी कारों को बनाते थे निशाना, UP पुलिस ने नोएडा में मुठभेड़ में 'ठक-ठक' गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा
    नोएडा पुलिस की गिरफ्त में बदमाश, एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा मामले की जानकारी देते हुए | Photo- ANi के वीडियो से ग्रैब्ड

    नोएडा (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-129 में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद कुख्यात अंतरराज्यीय 'ठक-ठक' गिरोह के दो सदस्यों को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया, अधिकारियों ने ये जानकारी दी है.

    अधिकारियों ने बताया कि उनके पास से एक मोटरसाइकिल, दो अवैध .315 बोर की स्थानीय निर्मित पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, दो इस्तेमाल किए गए कारतूस, आठ लोहे के छर्रे वाली एक गुलेल, एक लैपटॉप और उसका बैग, दो फोन, दो हेलमेट और 2,916 रुपये नकद भी बरामद किए गए.

    यह भी पढे़ं : PM Modi इटली में जी7 में हिस्से लेने के बाद लौटे दिल्ली, भारत 'आउटरीच देश' के तौर पर हुआ शामिल

    पुलिस ने ऐसे एनकाउंटर कर दबोचा

    पुलिस के अनुसार, गुलशन मॉल के पास नोएडा एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा नियमित जांच के दौरान, अधिकारियों ने सड़क के गलत तरफ से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को देखा.

    रुकने का इशारा करने पर संदिग्धों ने सेक्टर 168 की डबल सर्विस लेन की ओर भागने का प्रयास किया. कुछ संदिग्ध होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया. जैसे ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया, पीछे बैठे व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर गोली चला दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें संदिग्ध घायल हो गए.

    बाकी सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए बनाई गई हैं टीमें

    एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया, "उनकी पहचान साउथ दिल्ली के गोविंदपुरी निवासी दीपक चौहान उर्फ ​​निखिल और हापुड़ जिले के धौलाना गांव निवासी तरुण सक्सेना उर्फ ​​तन्नू के रूप में हुई है. वे 'ठक-ठक' गिरोह के सदस्य हैं. उनके पास से हथियार और लैपटॉप बरामद किए गए हैं."

    एडिशनल डीसीपी ने बताया, "उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं."

    खड़ी कारों को बनाते थे निशाना, गुलेल और छर्रों से तोड़ते थे खिड़कियां 

    नोएडा एक्सप्रेसवे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने खुलासा किया कि वे खड़ी कारों को निशाना बनाते थे, गुलेल और लोहे के छर्रे से खिड़कियां तोड़कर लैपटॉप, बैग और पर्स जैसे कीमती सामान चुराते थे. उन्होंने बताया कि उनके आपराधिक इतिहास और अन्य विवरणों को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है.

    यह भी पढे़ं : कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ फसल सीजन की तैयारी की समीक्षा की

    भारत