मंडाविया ने विनेश फोगाट पर दिया संसद में बयान, डॉक्टर बोले- उनके बाल काटे, कपड़े छोटे किए पर वजन नहीं घटा

    पीटी उषा ने कहा- विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है. ओलंपिक संघ सदस्य नीता अंबानी ने कहा पूरा देश विनेश के दर्द के साथ. विपक्ष का संसद के बाहर प्रदर्शन.

    मंडाविया ने विनेश फोगाट पर दिया संसद में बयान, डॉक्टर बोले- उनके बाल काटे, कपड़े छोटे किए पर वजन नहीं घटा
    लोकसभा में बयान देते हुए खेल मंत्री मनसुख मंडाविया, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और दल के मुख्य डॉक्टर | Photo- Sansad TV

    नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती के फाइनल से भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में बयान दिया है. उन्होंने कहा- उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था, इस वजह से उन्हें इस कंपिटिशन से बाहर किया गया. मडाविया ने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से इस संबध में बात की है और उचित कदम उठाने को कहा है. भारतीय कुश्ती संघ ने भी अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ से कड़ा विरोध भी दर्ज कराया है. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद विपक्षी सदस्यों की मांग पर यह बयान दिया है.

    वहीं भारतीय दल के मुख्य डॉक्टर ने कहा कि हमने हर कोशिश की वजन कम करने की. उनके बाल काटे, कपड़े छोटे किए लेकिन वजन कम नहीं हुआ.

    मनसुख मंडाविया ने कहा, "भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने से पेरिस ओलंपिक से बाहर होना पड़ा है. विनेश 50 किलोग्राम की कैटेगरी में खेल रही थीं. स्पर्धा के लिए विनेश फोगाट का वजन 50 किलोग्राम होना अनिवार्य था. यूडब्ल्यूडब्लयू के नियमों और विनियमों (रूल-रेग्युलेशन) के अनुसार सभी प्रतियोगिताओं के लिए, संबंधित श्रेणी के लिए प्रत्येक सुबह वजन माप किया जाता है. उसके अनुच्छेद 11 के अनुसार यदि कोई एथलीट वजन माप- प्रथम अथवा द्वितीय में भाग नहीं लेता या असफल हो जाता है तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है और बिना किसी रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाता है."

    यह भी पढे़ं : 'चैंपियन बनने के लिए गोल्ड मेडल जरूरी नहीं', अभिनव बिंद्रा की विनेश के प्रति हमदर्दी, AAP ने बताया साजिश

    7 अगस्त को सुबह वजन को मापा गया, यह 100 ग्राम ज्यादा था : मंडाविया

    उन्होंने अपने बयान में कहा, "7 अगस्त 2024 को 50 किलोग्राम महिला कुश्ती के लिए वजन माप का आयोजन 7 बजकर 15 मिनट और 30 मिनट, पेरिस समय के अनुसार फाइनल में भाग लेने वाले पहलवानों के लिए किया गया था. विनेश का वजन 50 किलो 100 ग्राम पाया गया. इसलिए वे इस स्पर्धा के लिए अयोग्य घोषित की गईं."

    मंडाविया ने कहा, "इस मामले को लेकर भारतीय कुश्ती संघ ने अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती संघ से कड़ा विरोध दर्ज कराया है. नेशनल भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा भी अभी पेरिस में हैं. प्रधानमंत्री ने स्वयं उनके साथ बातचीत करके, उचित कार्रवाई करने को कहा है."

    पीटी उषा ने कहा- विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली

    विनेश फोगाट की अयोग्यता पर भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, "विनेश की अयोग्यता बहुत चौंकाने वाली है. मैंने कुछ समय पहले ओलंपिक विलेज पॉलीक्लिनिक में विनेश से मुलाकात की और उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ, भारत सरकार और पूरे देश की ओर से पूरे समर्थन का आश्वासन दिया. हम विनेश को सभी तरह की मेडिकल और भावनात्मक मदद प्रदान कर रहे हैं. भारतीय कुश्ती महासंघ ने UWW से अपील की है और वह इस पर यथासंभव सख्त तरीके का कदम उठाए. मैं विनेश की मेडिकल टीम द्वारा रातभर किए गए अथक प्रयासों को जानती हूं, जिससे कि वह प्रतियोगिता की जरूरत को पूरा कर पातीं."

    विनेश के बाल काटे, कपड़े छोटे किए, पर वजन कम न हुआ : डॉक्टर

    पेरिस में भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनशॉ पौडीवाला ने विनेश फोगाट की अयोग्यता पर कहा, "...विनेश के न्यूट्रिशन विशेषज्ञ को लगा कि वह दिनभर में कुल मिलाकर 1.5 किग्रा की सामान्य मात्रा में भोजन लेती हैं, जो मुकाबलों के लिए पर्याप्त ऊर्जा देता है. कभी-कभी प्रतियोगिता के बाद वजन बढ़ने का एक फैक्टर होता है. विनेश ने तीन मुकाबले खेले, किसी भी डिहाइड्रेशन को रोकने के लिए, कुछ मात्रा में पानी दिया जाना था. हमने पाया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद उनका वजन सामान्य से अधिक बढ़ गया था और कोच ने वजन घटाने की सामान्य प्रक्रिया शुरू की, जो वह हमेशा विनेश के साथ करता आया है. रातभर हमने वजन घटाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया. सभी प्रयासों के बावजूद, हमने पाया कि विनेश का वजन उसके 50 किग्रा भार वर्ग से 100 ग्राम अधिक था. हमने उसके बाल काटने और उसके कपड़े छोटे करने समेत सभी संभव कठोर उपाय किए. इसके बावजूद, हम उस 50 किग्रा भार वर्ग में नहीं आ सके. अयोग्यता के बाद, एहतियात के तौर पर, विनेश को डिहाइड्रेशन से रोकने के लिए इंट्रावेनस तरल पदार्थ दिए गए..."

    इंडिया ब्लॉक के सांसदों का प्रदर्शन, कांग्रेस नेता ने बताया इसे खेल राजनीति

    पेरिस ओलंपिक से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहलवान विनेश फोगाट के लिए न्याय की मांग को लेकर इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद के द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया.

    महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की राजनीति है. विनेश फोगाट देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के बहुत करीब थीं. जिस इरादे से उन्हें हटाया गया है, वह खेल राजनीति है... जिस तरह से उन्हें हटाया गया है, वह देश के लिए दर्दनाक है... एक ट्वीट से ज्यादा, बड़े स्तर पर बातचीत होनी चाहिए और विनेश फोगाट को खेलने का मौका मिलना चाहिए..."

    नीता अंबानी ने कहा- पूरा देश विनेश के दर्द को साझा कर रहा है

    आईओसी सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा, "आज पूरा देश विनेश के दर्द और दुख को साझा कर रहा है. वह एक चैंपियन फाइटर हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह और मजबूत होकर लौटेंगी. उन्होंने बार-बार दिखाया है कि उनकी ताकत न केवल उनकी अविश्वसनीय जीत में है, बल्कि उलट हालात से उबरने की उनकी क्षमता में भी है. विनेश, आप आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं, खासकर युवा लड़कियों और उनके माता-पिता के लिए, जो उन्हें सपनों और मजबूती की ताकत दिखाती हैं. आपकी आत्मा किसी भी पदक से ज्यादा चमकने वाली है. हम सब आपके साथ हैं."

    यह भी पढे़ं : 'नियमों के हिसाब से लेंगे फैसला', ओलंपिक में विनेश को कुश्ती के फाइनल से अयोग्य ठहराने पर बोले महावीर फोगाट

    भारत