'चैंपियन बनने के लिए गोल्ड मेडल जरूरी नहीं', अभिनव बिंद्रा की विनेश के प्रति हमदर्दी, AAP ने बताया साजिश

    आप नेता संजय सिंह ने कहा- 100 ग्राम वजन तो कुछ भी खाने से बढ़ जाता है. ये गहरी साजिश है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे. साफ शब्दों में कहे कि हम ओलंपिक का बहिष्कार करेंगे.

    'चैंपियन बनने के लिए गोल्ड मेडल जरूरी नहीं', अभिनव बिंद्रा की विनेश के प्रति हमदर्दी, AAP ने बताया साजिश
    पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल से आयोग्य ठहराई जाने वाली विनेश फोगाट और आप नेता संजय सिंह | Photo- ANI, @AamAadmiParty

    पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक में 50 किलोग्राम महिला कुश्ती फाइनल से विनेश फोगाट के अयोग्य ठहराए जाने के बाद भारत को बड़ा झटका लगा, जिसके बाद ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने पहलवान के प्रति हमदर्दी जताई है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) नेता संजय सिंह ने इसे गहरी साजिश बताया है और भारत सरकार से तुरंत दखल की मांग की है. उन्होंने कहा- वरना भारत ओलंपिक का बहिष्कार करे.

    'चैंपियन बनने के लिए आपको गोल्ड मेडल की जरूरत नहीं होती', अभिनव बिंद्रा ने विनेश फोगाट के प्रति जताई हमदर्दी

    एक्स पर एक पोस्ट में, बिंद्रा ने कहा, "पूरी तरह से निराश हूं. कभी-कभी लोगों के लिए एक सच्चे चैंपियन बनने के लिए आपको स्वर्ण पदक की आवश्यकता नहीं होती."

    यह भी पढे़ं : 'नियमों के हिसाब से लेंगे फैसला', ओलंपिक में विनेश को कुश्ती के फाइनल से अयोग्य ठहराने पर बोले महावीर फोगाट

    पीएम मोदी ने दी विनेश फोगाट को सांत्वना

    इससे पहले, पीएम मोदी ने विनेश के प्रति हमदर्दी जताई, जब उन्हें 50 किलोग्राम वजन सीमा पार करने के कारण प्रतियोगिता से अयोग्य ठहराया गया था.

    प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया, "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की असफलता दुख देती है. काश शब्दों में उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आपमें लचीलापन है. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है. और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके साथ हैं."

    प्रधानमंत्री ने पीटी उषा से ली जानकारी, पूछा- अब क्या विकल्प है

    सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और पीटी उषा से इस मुद्दे पर सीधे जानकारी मांगी और विनेश की असफलता के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी पूछा.

    प्रधानमंत्री ने IOA अध्यक्ष से विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया. विनेश को स्वर्ण पदक के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से भिड़ना था.

    भारतीय ओलंपिक दल ने कहा- विनेश की निजता का सम्मान करें

    भारतीय ओलंपिक दल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि फोगाट का 50 किलोग्राम से अधिक वजन था और उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया.

    इस बयान में कहा गया, "यह खेदजनक है कि भारतीय दल महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबर साझा करता है. रातभर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था. दल द्वारा इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगी." 

    विनेश फोगाट ने मंगलवार रात सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश किया था.

    अमित शाह ने एक्स पर लिखा, "विनेश फोगाट की ओलंपिक में हार ने निश्चित रूप से लाखों भारतीयों की उम्मीदों को तोड़ दिया है. उनका खेल करियर शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने विश्व चैंपियन को हराने का गौरव हासिल किया है. यह दुर्भाग्य उनके शानदार करियर में एक अपवाद मात्र है, जिससे मुझे यकीन है कि वह फिर से जीत हासिल करेंगी और हमेशा की तरह विजेता बनेंगी. हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ हैं."

    आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने लगाया साजिश का आरोप

    आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा, "विनेश फोगाट भारत की बहादुर बेटी है. विनेश ने 4 बार की विश्व चैंपियन को मात दी. अब वो Final में पहुंच गईं तो उनका 100 ग्राम वजन ज़्यादा बता दिया गया. 

    भारत की बेटी Final में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने जा रही थी और यह कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उनके ख़िलाफ़ साज़िश रच दी गई.

    भारत सरकार को इसमें तुरंत हस्तक्षेप करके कहना चाहिये कि अगर भारत की बेटी का अपमान करोगे तो हम ओलंपिक का बहिष्कार करेंगे. यह देश और देश की बेटी विनेश फोगाट के साथ घोर अन्याय है.

    उन्होंने एक्स पर जारी एक वीडियो में कहा, "पूरे भारत का सपना चकनाचूर हो गया. विनेश फोगाट भारत की वो बहादुर बेटी जो सेमीफाइनल में जीतकर फाइनल में पहुंची थी. ऐसी पहलवान को हराया था जो पिछले 82 बार से हार नहीं रही थी. चार की विश्व चैंपियन को हराया था. अब कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट 100 ग्राम ओवरवेट है. यह कितना बड़ा मजाक है."

    उन्होंने कहा, "जब विनेश फोगाट प्रतियोगिता में गई होंगी तब उनका वजन हुआ होगा, जब क्वार्टर फाइनल जीता तब वजन हुआ होगा. सेमी फाइनल में हिस्सा लिया उस समय वजन हुआ होगा. अचानक ये 100 ग्राम ओवरवेट? पूरी दुनिया इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रही क्या कि भारत की एक बेटी इतिहास रचने जा रही है. पहली बार ऐसा होता कि वह स्वर्ण पदक जीतकर भारत आतीं. एक गहरी साजिश है विनेश फोगाट के खिलाफ. 100 ग्राम ओवरवेट तो कुछ भी खाने से हो जाता है. भारत सरकार को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और साफ शब्दों में कहना चाहिए अगर 144 करोड़ भारतवासियों का अपमान करोगे, भारत की बेटी का अपमान करोगे तो हम ओलंपिक का बहिष्कार करेंगे. भारत सरकार ओलंपिक बहिष्कार का निर्णय ले. ये विनेश के साथ घोर अन्याय है. उनके साथ पूरा देश खड़ा है." 

    यह भी पढ़े:  पेरिस ओलंपिक 2024 : ओवरवेट की वजह से फाइनल से बाहर हुईं विनेश फोगाट

    भारत