'नियमों के हिसाब से लेंगे फैसला', ओलंपिक में विनेश को कुश्ती के फाइनल से अयोग्य ठहराने पर बोले महावीर फोगाट

    विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा- पूरे देश को पदक की उम्मीद थी. मेरे साथ पूरे देश को दुख है. 150 ग्राम वजन ज्यादा था, जिसके चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया. नियमों के हिसाब से फैसला लेंगे.

    'नियमों के हिसाब से लेंगे फैसला', ओलंपिक में विनेश को कुश्ती के फाइनल से अयोग्य ठहराने पर बोले महावीर फोगाट
    विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराने पर बोलते हुए उनके ताऊ और पूर्व पहलवान महावीर फोगाट | Photo- ANI के वीडियो से ग्रैब्ड.

    नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में अधिक वजन होने के कारण से कुश्ती के फाइनल से विनेश फोगाट के बाहर होने पर पूरे देश को झटका लगा है. वह रजत पदक जीत कर गोल्ड जीतने से एक कदम दूर थीं, लेकिन उन्हें उनका 150 ग्राम ज्यादा होने कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया. पूरा देश इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है और आश्चर्य जता रहा है. कांग्रेस ने इस पर सरकार से बयान देने को कहा है, विपक्षी नेता संसद में इस मामले को लेकर विरोध जता रहे हैं.

    भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित किए जाने पर उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, "पूरे देश को पदक की उम्मीद थी. मेरे साथ पूरे देश को दुख है. मुझे पता चला है कि 150 ग्राम वजन ज्यादा था, जिसके चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया. नियमों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा..."

    यह भी पढे़ं : PM नरेंद्र मोदी ने विनेश फोगट के अयोग्य घोषित होने पर दी सांत्वना कहा, 'आप चैंपियनों में चैंपियन हैं'

    यह किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे विनाशकारी घटना : साक्षी मलिक

    महिलावान साक्षी मलिक ने भी विनेश फोगाट को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है.

    उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, "मेरा दिल घबराया हुआ और परेशान है विनेश ने जो किया है वह कल्पना से परे है. यह शायद इस ओलंपिक में किसी भारतीय एथलीट के साथ हुई सबसे विनाशकारी घटना है. हम सोच भी नहीं सकते कि वह किस दौर से गुज़र रही होगी. अगर ऐसा संभव होता, तो मैं अपना पदक विनेश को दे देती."

    भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह बोले- जो भी संभव होगा करेंगे

    भारतीय पहलवान विनेश फोगट को #ParisOlympics2024 से अयोग्य घोषित किए जाने पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, "हमारे पास समय कम है, लेकिन हम जो भी संभव होगा, करेंगे. चूंकि वह अपना वजन कम करने के लिए पूरी रात ट्रेनिंग ले रही थीं, इसलिए उसे थोड़ी डिहाइड्रेशन की समस्या है. अब वह फिट है और खेल गांव में आराम कर रही है. यह देश के लिए बेहद दुखद है कि हम अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती में अपना पहला स्वर्ण पदक चूक गए...हमारे एथलीट बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं और वे सभी बहुत अच्छा खेलेंगे. हम 2-3 पदक की उम्मीद कर रहे हैं..."

    कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "हम उनके स्वर्ण पदक जीतने का इंतजार कर रहे थे. इस खबर से पूरा देश स्तब्ध है. विनेश देश की नजरों में चैंपियन थी, है और रहेंगी. उन्होंने कड़ी मेहनत की और फाइनल में पहुंचकर देश का नाम रोशन किया... कल तीनों मुकाबलों में उसका वजन सही था, इसलिए कम से कम रजत पदक के लिए उसके नाम पर विचार किया जाना चाहिए. भारतीय ओलंपिक संघ को इस मामले को ओलंपिक संघ के समक्ष उठाना चाहिए..."

    पार्टी की सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "यह समझ से परे है. प्रबंधन, सहयोगी टीम और कोच क्या कर रहे थे? वजन कैसे बढ़ गया?... यह ओलंपिक है, क्या इसे गंभीरता से नहीं लिया गया?... मुझे लगता है कि भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक प्रबंधन समिति को इसका जवाब देना चाहिए..."

    केंद्रीय मंत्री और आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने कहा, "हमें गहरा दुख है. उन्होंने वहां तक ​​पहुंचने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है... पूरा देश उनके साथ है. भारत सरकार इसे प्राथमिकता दे रही है और पीएम मोदी ने इसका संज्ञान लिया है और जो भी अपील प्रक्रिया होगी, वह की जाएगी."

    PM नरेंद्र मोदी ने कहा- विनेश 'आप चैंपियनों में चैंपियन हैं'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलवान को सांत्वना दी. एक्स पर एक पोस्ट में मोदी ने विनेश को चैंपियनों में चैंपियन करार दिया.

    उन्होंने लिखा, "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. आज की हार दुख देती है. मैं चाहता हूं कि मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर सकूं जो मैं अनुभव कर रहा हूं. साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है और मजबूत होकर वापस आएं! हम सभी आपके साथ हैं."

    विनेश को लेकर थरूर की प्रतिक्रिया, वेणुगोपाल ने सरकार से बयान देने को कहा

    भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "विनेश फोगाट यहां तक पहुंची. उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 पहलवान को हराया. पूरे देश में खुशी की लहर थी. ये खबर दुखद है. विनेश ने जो मेहनत की थी उसका फल उसे नहीं मिला."

    भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम वर्ग में अयोग्य घोषित किए जाने पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, "हमें विनेश पर गर्व है. हम मांग करते हैं कि सरकार की तरफ से इसपर स्टेटमेंट दी जाए कि वहां क्या हुआ है."

    ओवरवेट की वजह से पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल से बाहर हुईं विनेश

    वहीं इससे पहले भारतीय खिलाड़ी विनेश फोगाट ने देश का नाम रोशन करते हुए जापान की तीन बार की चैंपयिन युई सुसाकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में और यूक्रेन की खिलाड़ी उकसाना लिवाच को हराकर सेमीफाइनल में जगह जगह बनाई. और इसके बाद क्यूबा की गुजमान लोपेज को हराकर फाइल में पहुंचीं, जहां आज मुकाबले से पहले ओवरवेट होने के कारण वह अयोग्य घोषित कर दी गई हैं.

    उन्होंने पूरे देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद दी. लेकिन अब यह उम्मीद टूट चुकी है. 

    यह भी पढ़े:  पेरिस ओलंपिक 2024 : ओवरवेट की वजह से फाइनल से बाहर हुईं विनेश फोगाट

    भारत