Uddhav Thackeray, Kharge press conference
नई दिल्ली/मुंबई : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा. उन्होंने उस पर राजनीतिक दलों की तोड़-फोड़ करने उनका चुनाव चिन्ह छीनने का आरोप लगाया. खरगे ने इस दौरान संविधान और लोकतंत्र बचाने की बात कही. वहीं उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर चुनाव जीतने के लिए पैसे बांटने और लोगों के उंगली में चुनाव से पहले ही स्याही लगाने का आरोप लगाया है. दोनों नेताओं ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गंठबंधन की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "महाराष्ट्र की सरकार धोखा और विश्वासघात के आधार पर बनाई गई है, जिसका समर्थन खुद PM मोदी कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, लोगों को भड़काने का काम करते हैं. मेरे आज तक के राजनीतिक जीवन में मैंने ऐसा नहीं देखा. BJP सरकार द्वारा एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर विपक्षी दलों को डराया जा रहा है, उन्हें तोड़ा जा रहा है. असली दलों से उनका पार्टी चिन्ह छीनकर BJP को समर्थन करने वाली पार्टियों को सौंप दिया गया है. पीएम सिर्फ लोकतंत्र की बातें करते हैं, लेकिन कभी लोकतंत्र के हिसाब से नहीं चलते."
यह भी पढे़ं : 'अधीर रंजन फैसला लेने वाले नहीं, जो हाईकमान की बात नहीं मानेगा बाहर होगा', ममता पर बयान को लेकर खरगे
उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी की 'तोड़-फोड़' नीति का महाराष्ट्र एक अकेला उदाहरण नहीं हैं. PM मोदी की तोड़-फोड़ नीति का वार इससे पहले कर्नाटक, मणिपुर, गोवा, मध्य प्रदेश में देखा जा चुका है. उनकी इस नीति के खिलाफ हम सभी साथ मिलकर लड़ रहे हैं."
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के दो धड़े बन चुके हैं. एक धड़ा शिवसेना उद्धव गुट इंडिया गठबंधन के साथ तो दूसरा शिंदे गुट भाजपा के साथ है. वहीं एनसीपी में अजित पवार का धड़ा भाजपा तो शरद पवार का गुट इंडिया गठबंधन के साथ है. दोनों पार्टियों में तोड़-फोड़ का आरोप मौजूदा सत्ताधारी दल भाजपा पर लगा है.
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, "INDIA गठबंधन की सरकार लोगों को हर महीने 10 किलो अनाज देगी."
कहा- संविधान बचाने के लिए हम सभी को ये चुनाव जीतना है
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इस दौरान संविधान को बचाने की बात कही. उन्होंने कहा, "संविधान को बचाने के लिए और गुड गवर्नेंस लाने के लिए हम सभी को ये चुनाव जीतना है. जिस तरीके से प्रधानमंत्री ED, IT, CBI का इस्तेमाल कर धमका रहे हैं.. ये धमकी आगे नहीं चलेगी."
बता दें कि पिछले कुछ सालों में ईडी, सीबीआई और आईटी के छापे नेताओं पर पड़े हैं. इसमें खासतौर से विपक्ष के नेता निशाने पर रहे हैं. लिहाजा विपक्ष लगातार इन एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है.
सत्ताधारी पार्टी चुनाव से पहले लोगों की उंगली में स्याही लगा रही : उद्धव ठाकरे
इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सत्ताधारी दल पर चुनाव के लिए पैसे बांटने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, "BJP पैसे बांटने का खेल कर रही है, ऐसी हमें शिकायतें मिली हैं. ऐसी भी शिकायतें आई हैं कि जिन बस्तियों में BJP को लग रहा है कि उन्हें कम वोट मिलेंगे, वहां लोगों के उंगली पर पहले ही स्याही लगा रहे हैं. इससे ये होगा कि जिनके उंगलियों पर स्याही लगी है वो वोट नहीं कर पाएंगे. हमने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है."
यह भी पढे़ं : बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद आतीशी ने कहा, मालीवाल BJP का हथियार बनकर केजरीवाल पर हमला कर रही हैं