बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद आप नेता आतीशी ने कहा, "इन दोनों वीडियो ने साबित कर दिया है कि स्वाति मालीवाल जी के सभी आरोप झूठे थे. उनके आरोप एक बड़ी साजिश का हिस्सा हैं, जो BJP के द्वारा रची जा रही है. बीजेपी सरकारी एजेंसियों से केस करवाकर विपक्ष के नेताओं को ब्लैकमेल करती है और उन्हें बीजेपी में शामिल करती हैं. इसी तरह स्वाति जी पर दिल्ली महिला आयोग को लेकर ACB का एक केस चल रहा था."
उन्होंने कहा, इस मामले में अब सजा का ऐलान होने वाला है और इसी केस को आधार बनाकर स्वाति मालीवाल जी को इस साजिश का हिस्सा बनाया जा रहा है.
विभव कुमार जी ने 24 घंटे पहले दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की है. स्वाति मालीवाल जी के मामले में पुलिस तुरंत सक्रिय हो जाती है. FIR दर्ज कर लेते हैं और मीडिया में चलवा देते हैं.
वहीं विभव कुमार जी जब शिकायत दर्ज करवाते हैं, तब पुलिस शांत हो जाती है. सीएम आवास में सेंध लगाने की शिकायत पर कोई मामला दर्ज नहीं करती, जवाब तक नहीं देती है. दिल्ली पुलिस इस मामले में जांच नहीं कर रही है, वह बीजेपी का एक हथियार बनकर अरविंद केजरीवाल जी पर हमला कर रही हैं. यही इस मामले की सच्चाई है.
आज जो वीडियो फुटेज आपको दिखाई है, उससे साबित होता है कि स्वाति मालीवाल झूठ बोल रही थी कि "मेरा सिर फट गया, मैं फ़र्श पर गिर गई, मेरे कपड़े फट गए, मैं चल नहीं पा रही थी. आज इस वीडियो फुटेज से उनके झूठ का पर्दाफ़ाश हो गया और उन्होंने 13 मई को पुलिस कंप्लेंट इसलिए नहीं करवाई क्योंकि वो उस समय मेडिकल नहीं करवाना चाहती थी."
पूरे देश ने देखा है कि BJP कैसे Congress-NCP और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को झूठे केस में फँसाकर BJP में शामिल करती है. JP Nadda बतायें कि ACB और दिल्ली पुलिस किसके पास हैं? जो Case स्वाति मालीवाल पर चल रहा है, उसी का इस्तेमाल कर BJP ने उन्हें इस षड्यंत्र में शामिल किया है.
स्वाति मालीवाल जी ने उस तथाकथित घटना के बाद मेडिकल क्यों नहीं कराया, उन्होंने इसके लिए 3 दिन का इंतजार क्यों किया? कल जो वीडियो सामने आया, उसमें वह बिलकुल ठीक नजर आ रही हैं. पुलिस वालों को उनकी वर्दी उतारवाने की धमकी देती हुई नजर आ रही हैं. विभव कुमार जी को अपशब्द बोलते हुए नजर आ रही हैं.
आज सामने आए वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि वह उस तथाकथित घटना के बाद सीधे चल रही हैं. उनके कपड़े भी ठीक दिख रहे हैं. पुलिस वालों को धक्का देते हुए नजर आ रही हैं और चार दिन बाद वह लंगड़ाते हुए नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल पर हमले के आरोप में CM आवास से बिभव कुमार को गिरफ्तार किया गया