नई दिल्ली : एक दिन पहले उत्तर-पूर्वी दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता और पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर मौजूदा भाजपा सांसद मनोज तिवारी को निशाने पर लिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर साझा हो रहे एक वीडियो में कन्हैया कुमार एक कार रूफ पर चढ़कर मनोज तिवारी को ताल ठोकर चुनौती देते हुए दिख रहे हैं. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्व दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के खिलाफ मैदान में उतारा है.
गौरतलब है कि एक दिन चुना प्रचार के दौरान कथित तौर पर कन्हैया कुमार को माला पहनाने के बहाने एक युवक ने उन पर हमला बोला था. उन पर स्याही फेंकी गई. यह घटना न्यू उस्मानपुर इलाके में AAP कार्यालय के बाहर हुई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
चुनावों में हार की बौखलाहट के चलते प्रधानमंत्री बहकी बहकी बातें कर रहे है, और उनके चेले भाड़े के गुंडों को भेजकर कांग्रेस के प्रत्याशियों पर हमला। @kanhaiyakumar पर कायराना हमला करने वाले भाजपाई गुंडों पर @DelhiPolice को तुरंत कार्यवाही करना चाहिये। pic.twitter.com/kLqRvV8pIb
— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 17, 2024
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा है, "चुनावों में हार की बौखलाहट के चलते प्रधानमंत्री बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं, और उनके चेले भाड़े के गुंडों को भेजकर कांग्रेस के प्रत्याशियों पर हमला. @kanhaiyakumar पर कायराना हमला करने वाले इन गुंडों पर @DelhiPolice को तुरंत कार्यवाही करना चाहिये."
यह भी पढे़ं : 'अधीर रंजन फैसला लेने वाले नहीं, जो हाईकमान की बात नहीं मानेगा बाहर होगा', ममता पर बयान को लेकर खरगे
'आप कितने भी गुंडे भेजकर हमले करवा लीजिए, मैं डरने वाला नहीं'
कन्हैया कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा है, "सांसद महोदय (मनोज तिवारी), आप कितने भी गुंडे भेजकर मुझ पर हमले करवा लीजिए, मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं गांधी जी और बाबा साहब अंबेडकर को मानने वाला हूं, मेरे अंदर शहीद भगत सिंह का साहस है. आपके डराने से मैं रुकूंगा नहीं."
वहीं इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपील की. उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लोकतंत्र और संविधान की सुरक्षा के लिए जरूरी बताया. उन्होंने कहा मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है.
पूर्वोत्तर दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा, "मैं यह प्रेस कॉन्फ्रेंस यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहा हूं कि लोकतंत्र सुरक्षित रहे, संविधान सुरक्षित रहे. इस देश में एक चुनावी प्रक्रिया है. चुनाव आयोग है, जिसकी एक जिम्मेदारी है कि पारदर्शी तरीके से चुनाव हो. हम उस प्रक्रिया को सुरक्षित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. मुझे अपनी सुरक्षा की चिंता नहीं है. मैं बिहार की धरती पर पैदा हुआ हूं, संघर्ष ही मेरा जीवन है."
बता दें कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को सभी 7 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें 4 पर आम आदमी पार्टी और 3 पर कांग्रेस इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है.
योगेंद्र यादव ने कन्हैया पर हमले को दिल्ली में बताया भाजपा की बौखलाहट
इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष और राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में कन्हैया कुमार का हौंसला बढ़ाया है और इसे बीजेपी की बौखलाहट बताया है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा है, "कन्हैया कुमार पर मनोज तिवारी के कार्यकर्ता द्वारा हमला साफ़ करता है कि दिल्ली में भी यह चुनाव पलट रहा है. कन्हैया के ख़िलाफ़ चलाये टुकड़े-टुकड़े वाले झूठ का भंडाफोड़ होने के बाद बौखला गई है बीजेपी. डटे रहो कन्हैया भाई, जनता आपके साथ है. लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आपकी अहम भूमिका है."
गौरतलब है कि राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कन्हैया कुमार और योगेंद्र यादव को कई बार एक साथ देखा गया था. सोशल मीडिया एक्स पर भी दोनों नेताओं ने जनता से संवाद किया था.
यह भी पढे़ं : उद्धव बोले- जहां हार का डर, वहां पहले ही उंगली में स्याही लगाई जा रही, खरगे का PM पर निशाना
एक वीडियो में कन्हैया कुमार ताल ठोक कर चुनौती देते हुए दिख रहे हैं
वहीं, सोशल मीडिया पर साझा हो रहे एक वीडियो में चुनाव प्रचार के दौरान कन्हैया कुमार एक कार पर चढ़ते हुए दिख रहे हैं. वह कार पर चढ़कर मनोज तिवारी को चुनौती के तौर पर ताल ठोकते नजर आ रहे हैं और ताल ठोकने के बाद दोनों हाथ ऊपर उठा लेते हैं. वह गाले में माला भी पहने हुए हैं. इस 11 सेकेंड के वीडियो के बैकग्राउंड में एक पंजाबी गाना बज रहा है.
उन्हें लगा कि कन्हैया कुमार किसी हमले से डर जायेंगे 🔥🔥
— Anuradha Patel (@Anuradha_Patel9) May 18, 2024
BRING IT ON, Manoj Tiwari #Kanhaiyakumar pic.twitter.com/p3z7qWNqu3
इस वीडियो को अनुराधा पटेल नाम की यूजर ने योगेंद्र यादव की पोस्ट के जवाब में साझा किया है.
कन्हैया की लोगों से अपील- आर्थिक मदद देकर इस चुनाव में भागीदारी निभाएं
वहीं दो दिन पहले कन्हैया ने 2 मिनट 10 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर लोगों से चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक सहयोग मांगा है.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो में कहा है, "मैं कन्हैया कुमार इस बार इंडिया अलायंस, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से उत्तर-पूर्वी दिल्ली का लोकसभा का प्रत्याशी हूं. यह चुनाव हमारे लिए शांति, प्रगति, न्याय का चुनाव है. जिस तरह से विपक्ष की आवाज पर ताला लगाया जा रहा है. जिस तरह से विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. उस तानाशाही के खिलाफ यह लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. आप हमारे इस चुनावी मुहिम में जुड़ सकते हैं और इसे आगे बढ़ाने के लिए सहयोग कर सकते हैं. इस सहयोग को आप www.fueldream.com पर जाकर कर सकते हैं."
'जनता की लड़ाई जनता के सहयोग से ही लड़ी जा सकती है'
कन्हैया ने इस वीडियो में आगे कहा, "इसके माध्यम से आप ऑनलाइन, डिजिटली क्राउडफंडिंग से जुड़ सकते हैं. और इस चुनाव को हम लोग क्राउडफंडिंग के माध्यम से लड़ रहे हैं. हमारी समझदारी ये है कि जनता की लड़ाई, जनता के सहयोग से ही लड़ी जा सकती है. आपका छोटा-बड़ा हर तरह का सहयोग मायने रखता है. हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार जो न्याय को स्थापित करने की हमारी लड़ाई है. अन्याय को परास्त करके, मोहब्बत को जिताने की जो लड़ाई है, उसमें आपका पूरा समर्थन मिलेगा."
यह भी पढे़ं : कांग्रेस नेता राज बब्बर बोले- गुरुग्राम में लड़ाई किसी व्यक्ति या पार्टी से नहीं, समस्याओं से है