नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक पत्र लिखा है. इससे पहले खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसा ही पत्र लिखा था. अपने पत्र में, नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बचाव करने के खरगे के प्रयास की आलोचना की, इसे "फेल प्रोडक्ट को चमकाने" की कोशिश करार दिया.
इससे पहले खरगे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर राहुल के खिलाफ उनकी पार्टी के नेताओं को घृणात्मक बताया था और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. खरगे ने इन बयान राहुल गांधी की जान को खतरा बताया था.
वहीं कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के राहुल के खिलाफ घृणात्मक बयानों को लेकर दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन किया था.
‘आदरणीय खड़गे जी, जिस व्यक्ति का इतिहास ही देश के प्रधानमंत्री सहित पूरे OBC समुदाय को चोर कहकर गाली देने का रहा हो, देश के प्रधानमंत्री के लिए अत्यंत अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करने का रहा हो, उस राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश आप किस मजबूरी के चलते कर रहे हैं?’
— BJP (@BJP4India) September 19, 2024
भाजपा… pic.twitter.com/pRySjmeg2F
नड्डा ने अपने पत्र की शुरुआत राहुल गांधी के प्रधानमंत्री और ओबीसी समुदाय दोनों का अपमान करने के "इतिहास" के रूप में की. उन्होंने गांधी के विवादास्पद बयानों को उजागर किया, जिसमें प्रधानमंत्री को "चोर" कहना और बाकी कई अनुचित भाषा का इस्तेमाल करना शामिल है.
यह भी पढे़ं : राजस्थान के बांदीकुई में बोरवेल में गिरी बच्ची होश में है, 15 घंटे बाद भी बचाव कार्य जारी
नड्डा ने राहुल गांधी का बचाव करने पर उठाया सवाल
नड्डा ने खरगे द्वारा गांधी का बचाव करने पर सवाल उठाते हुए पूछा, "आप किस मजबूरी के कारण राहुल गांधी को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं?"
उन्होंने सोनिया गांधी समेत कांग्रेस के बाकी नेताओं द्वारा की गई पिछली टिप्पणियों का भी जिक्र किया, जिन्होंने मोदी को "मौत का सौदागर" कहा था. नड्डा ने ऐसे बयानों को महिमामंडित करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और पूछा, "कांग्रेस तब राजनीतिक शुद्धता के बारे में क्यों भूल गई?"
उन्होंने आगे पार्टी पर राजनीतिक गरिमा को बनाए रखने का दावा करने को लेकर राजनीतिक मानदंडों की अनदेखी का आरोप लगाया.
नड्डा ने कहा- कांग्रेस अब कॉपी-पेस्ट पार्टी बनी 110 बयानों को जिक्र किया
नड्डा ने दावा किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस अब "कॉपी और पेस्ट" पार्टी बन गई है, उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने "चर्चित राजकुमार" के दबाव में "बुरे तरीके" अपनाए हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पिछले एक दशक में 110 से अधिक बार प्रधानमंत्री मोदी का अपमान किया है और कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों को सूचीबद्ध किया है. नड्डा ने लिखा, ''खरगे जी, आपके नेताओं ने प्रधानमंत्री के बारे में क्या नहीं कहा? कभी कहते हैं 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी', कभी 'नीच', 'कमीना', 'मौत का सौदागर', 'जहरीला सांप', 'बिच्छू', 'चूहा', 'रावण', 'भस्मासुर', 'कुत्ते की तरह मरेगा', 'मोदी को जमीन में गाड़ देगा', 'राक्षस', 'दुष्ट', 'हत्यारा', 'हिंदू जिन्ना', 'जनरल डायर', 'मोतियाबिंद का मरीज', 'जेबकतरा', 'गंदी नाली', 'काला अंग्रेज', 'कायर', 'औरंगजेब का आधुनिक अवतार', 'दुर्योधन', 'हिंदू आतंकवादी', 'गधा', 'नपुंसक', 'चौकीदार चोर है', 'तुगलक', 'हम देश को काट देंगे' मोदी के टुकड़े-टुकड़े,' 'कमीना मोदी,' 'देशद्रोही,' 'अनपढ़,' 'निकम्मा.' यहां तक कि उनके माता-पिता का भी अपमान किया गया.
स्वतंत्र भारत के इतिहास में, किसी भी जननेता का आपके दल द्वारा देश के प्रधानमंत्री जितना अपमान नहीं किया गया.
यह भी पढे़ं : फेड की ब्याज दरों में कटौती- भारतीय सेंसेक्स, निफ्टी की उम्मीदों को लगे पंख, अमेरिकी शेयर बाजार लुढ़के
नड्डा ने कहा- पीएम को गाली देने वाले को ऊंचे पद मिले
इसके अलावा, प्रधानमंत्री को गाली देने वालों को कांग्रेस में ऊंचे पद दिए गए. अगर मैं ऐसे उदाहरण गिनाने लगूं, तो एक अलग किताब लिखनी पड़ेगी. क्या ऐसे बयानों और कार्यों ने देश को शर्मसार नहीं किया? क्या उन्होंने राजनीतिक मर्यादा को तार-तार नहीं किया? आप यह कैसे भूल गए, श्री खरगे?"
नड्डा ने कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी ताकतों का समर्थन करने, समुदायों को बांटने और जम्मू-कश्मीर जैसे मुद्दों पर विवादास्पद बयान देने के लिए राहुल गांधी की भी निंदा की.
उन्होंने सवाल किया, "क्या कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी पर गर्व करती है क्योंकि वह पाकिस्तान-प्रेमी भारत-विरोधी लोगों को गले लगाते हैं, आतंकवादियों का समर्थन करते हैं, भारत के लोकतंत्र में विदेशी हस्तक्षेप चाहते हैं, जाति और आरक्षण की राजनीति को भड़काते हैं या हिंदू सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं?"
नड्डा ने सैम पित्रोदा, दिग्विजय सिंह, थरूर, चिदंबरम के नाम गिनाए
नड्डा ने सैम पित्रोदा से लेकर इमरान मसूद, के. सुरेश से लेकर दिग्विजय सिंह, शशि थरूर से लेकर पी. चिदंबरम तक कांग्रेस नेताओं पर देश को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस देश के भीतर विभाजन को बढ़ावा दे रही है और राष्ट्र विरोधी ताकतों का महिमामंडन कर रही है, उन्होंने पूछा कि खरगे इन मुद्दों को क्यों नहीं उठाते.
नड्डा ने कांग्रेस पर आपातकाल लागू करने, तीन तलाक का समर्थन करने और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने जैसे कार्यों के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की "मोहब्बत की दुकान" वास्तव में "जातिवाद" और "राष्ट्र-विरोध" को बढ़ावा दे रही है.
यह भी पढे़ं : भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश ने किया फील्डिंग का फैसला, पाकिस्तान को हराकर फॉर्म में है टीम