भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश ने किया फील्डिंग का फैसला, पाकिस्तान को हराकर फॉर्म में है टीम

    भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर यानि आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हुई है दूसरा मैचा कानपुर में खेला जाएगा.

    भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बांग्लादेश ने किया फील्डिंग का फैसला, पाकिस्तान को हराकर फॉर्म में है टीम
    टॉस के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो | Photo- @BCCI के हैंडल से.

    चेन्नई/नई दिल्ली : बांग्लादेश ने भात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. दोनों देशों क्रिकेट टीम के बीच यह मैच तमिलनाडु के चेन्नई में खेला जा रहा है. 

     

    भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर यानि आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हुई है..

    वर्तमान में, टीम इंडिया 68.52 अंक प्रतिशत के साथ डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग में सबसे आगे है. उसकी आगामी डब्ल्यूटीसी सीरीज में बांग्लादेश (दो टेस्ट, घरेलू), न्यूजीलैंड (तीन टेस्ट, घरेलू) और ऑस्ट्रेलिया (पांच टेस्ट, विदेशी) शामिल हैं.

    यह भी पढे़ं : गौतम गंभीर, विराट ने अपने क्रिकेट करियर, आपसी लड़ाई पर खुलकर चर्चा की, BCCI ने जारी किया टीज़र वीडियो

    मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश का कोई गेंदबाज खतरा : पार्थिव पटेल

    वहीं एक दिन पहले पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने कहा कि आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा नहीं बनेगा.

    पार्थिव ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण "मजबूत" भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ चल पाएगा.

    जियोसिनेमा और स्पोर्ट्स18 के विशेषज्ञ पार्थिव पटेल ने मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा बन सकता है. मुझे नहीं लगता कि वे इस मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम को चकमा दे पाएंगे. इतना कहने के बाद, बांग्लादेश के पास जिस तरह के गेंदबाज हैं, खासकर तेज गेंदबाज, यह देखना अच्छा होगा."

    बांग्लादेश फॉर्म में, पाकिस्तान को 2-0 से हराकर जीता है टेस्ट

    बांग्लादेश शीर्ष फॉर्म में है, उसने पाकिस्तान को 2-0 से हराकर पाकिस्तानी धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती है. बंगाल टाइगर्स ने पहले टेस्ट में 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की और दूसरे में छह विकेट से जीत दर्ज की.

    पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में हुए दो टेस्ट मैचों में, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मेहदी हसन मिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

    26 वर्षीय मिराज ने पाकिस्तान के खिलाफ 18.60 की औसत से 10 विकेट चटकाए. मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और मेहदी हसन मिराज दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ बांग्लादेश की गेंदबाजी की अगुआई करेंगे.

    भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में होगा

    भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर में होगा.

    भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.

    बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जकर अली अनिक शामिल हैं.

    यह भी पढे़ं : कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव के लिए की सात गारंटी की घोषणा, 300 यूनिट फ्री बिजली, दो लाख नौकरी का वादा

    भारत