RJ Mahvash संग IPL सीजन में स्पॉट हुए Yuzvendra Chahal, फैंस बोले– 'धनश्री बेवजह बदनाम हुईं'

    आईपीएल 2025 के बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल न सिर्फ अपनी गेंदबाज़ी बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें फूलों का गुलदस्ता था और उसमें आरजे महवश को टैग किया गया था.

    Yuzvendra Chahal Spotted With RJ Mahvash Video Viral
    Image Source: Social Media

    आईपीएल 2025 के बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल न सिर्फ अपनी गेंदबाज़ी बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की थी, जिसमें फूलों का गुलदस्ता था और उसमें आरजे महवश को टैग किया गया था. अब एक बार फिर चहल को आरजे महवश के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया है, जिससे एक बार फिर उनके रिलेशनशिप की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है.

    एयरपोर्ट पर साथ दिखे चहल और महवश

    तस्वीरों और वीडियोज़ में युजवेंद्र चहल पिंक कलर की टीम जर्सी और ब्लू जींस में नजर आए, उनके गले में हेडफोन थे और हाथों में सफर का काफी सामान. वहीं, आरजे महवश ब्लैक टीशर्ट, शॉर्ट्स और ग्रे जैकेट में कैजुअल लेकिन स्टाइलिश लुक में दिखीं. उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक सनग्लासेस से अपने लुक को कंप्लीट किया. दोनों को एयरपोर्ट से निकलते हुए बातचीत करते और मस्ती करते हुए देखा गया. इसके बाद महवश को प्लेयर्स की बस में चढ़ते हुए भी कैमरे में कैद किया गया, जिससे ये चर्चा और तेज हो गई कि क्या ये रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित है या कुछ और?

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Aks (@mera_aks2020)

    कमेंट्स में छलका मिला-जुला रिएक्शन

    युजवेंद्र चहल और उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों के बाद फैंस के बीच ये नई जोड़ी खासा ध्यान खींच रही है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस नए कनेक्शन पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कमेंट किया, “धनश्री तो यूं ही बदनाम हुईं, असली मुजरिम तो चहल निकला.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “अभी तक शक था, अब यकीन हो गया कि कुछ चल रहा है.” कई लोगों ने चहल की मुस्कान और उनके बदले हुए मूड को लेकर भी बातें कीं, तो कुछ ने कहा कि फैंस को किसी की पर्सनल लाइफ में इतनी दखल नहीं देनी चाहिए.

    फूलों से शुरू, अफवाहों तक पहुंचा ये सिलसिला

    इंस्टाग्राम पर चहल की वह स्टोरी जिसमें फूलों का गुलदस्ता और आरजे महवश का नाम टैग किया गया था, इस पूरे ‘कनेक्शन’ की शुरुआत मानी जा रही है. तब से लेकर अब तक कई बार दोनों को एक साथ देखा गया है, लेकिन न तो चहल और न ही महवश ने इस रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल बयान दिया है.

    क्या है सच्चाई?

    क्या युजवेंद्र चहल और आरजे महवश सिर्फ अच्छे दोस्त हैं या ये रिश्ता कुछ और है — इसका जवाब तो समय ही देगा. लेकिन फैंस की नजरें अब इन दोनों पर टिकी हुई हैं, और हर नई झलक सोशल मीडिया पर वायरल होती जा रही है.