सारा तेंदुलकर की इस स्पेशल कॉफी के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

Sara Tendulkar Coffee: टीम इंडिया के लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपनी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग के मामले में किसी बॉलीवुड स्टार को भी कड़ी टक्कर दे दी है.

You will be surprised by the benefits of this special coffee of Sara TendulkaR easy way to make it
Image Source: Social Media

Sara Tendulkar Coffee: टीम इंडिया के लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपनी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग के मामले में किसी बॉलीवुड स्टार को भी कड़ी टक्कर दे दी है. फिटनेस, ब्यूटी और फैशन के मामले में सारा के फैंस उनकी हर पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाते हैं. अक्सर वह अपनी डाइट, वर्कआउट वीडियो और हेल्दी लाइफस्टाइल टिप्स भी साझा करती हैं, जिससे उनकी फॉलोविंग और भी बढ़ गई है. अब हाल ही में सारा ने एक नया हेल्दी ट्विस्ट पेश किया है, प्रोटीन रिच कॉफी.

कॉफी, जो आमतौर पर लोगों की डेली लाइफ का हिस्सा है, चाहे वह मॉर्निंग की सुस्ती दूर करने के लिए हो या दिनभर की थकान मिटाने के लिए, उसे सारा ने एक हेल्दी और एनर्जी बूस्टिंग ड्रिंक में बदल दिया है. इस कॉफी में भरपूर प्रोटीन है, जो मसल्स बिल्डिंग और एनर्जी लेवल को बढ़ाने में मदद करता है.

प्रोटीन क्यों जरूरी है?

हमारे शरीर के लिए प्रोटीन का महत्व सिर्फ मसल्स बनाने तक सीमित नहीं है. यह शरीर में एनर्जी बनाए रखने, इम्यूनिटी को बूस्ट करने और बालों व त्वचा को हेल्दी रखने में भी मदद करता है. प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा लेने से वर्कआउट के दौरान मांसपेशियों में चोट या टूट-फूट का खतरा कम होता है और शरीर को जल्दी रिकवर होने में मदद मिलती है. यही कारण है कि फिटनेस एक्सपर्ट और न्यूट्रिशनिस्ट इसे अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं. सारा की प्रोटीन रिच कॉफी भी इसी उद्देश्य से बनाई गई है, एक ही ड्रिंक में स्वाद और हेल्थ दोनों का बेहतरीन संतुलन.

प्रोटीन कॉफी बनाने के लिए क्या चाहिए?

सारा की इस हेल्दी कॉफी के लिए आपको चाहिए:

  • 1 स्कूप चॉकलेट प्रोटीन पाउडर
  • आधा कप कॉफी (गर्म पानी में घोला हुआ)
  • 1 टेबलस्पून कोकोआ पाउडर (नो शुगर)
  • आधा टेबलस्पून चिया सीड्स
  • आधा कप बादाम मिल्क
  • 3-4 आइस क्यूब्स

सामग्री की सरलता के बावजूद, यह कॉफी एनर्जी और प्रोटीन का पावर पैक है.

ऐसे बनाएं सारा तेंदुलकर की प्रोटीन कॉफी

  • सबसे पहले ग्राइंडर जार में एक स्कूप चॉकलेट प्रोटीन पाउडर डालें.
  • इसके साथ 3-4 आइस क्यूब्स और 1 टेबलस्पून कोकोआ पाउडर डालें.
  • आधे टेबलस्पून चिया सीड्स को पहले पानी में भिगोकर रखें और फिर जार में डालें.
  • आधा कप गर्म कॉफी डालें और उसके बाद आधा कप बादाम मिल्क डालें.
  • अब सभी सामग्री को ब्लेंड कर लें.

कुछ ही मिनटों में आपकी प्रोटीन रिच कोल्ड कॉफी तैयार है. इसे आप सुबह, वर्कआउट से पहले या दिन में किसी भी समय पी सकते हैं.

सारा तेंदुलकर का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा तेंदुलकर सिर्फ सोशल मीडिया स्टार ही नहीं, बल्कि एक ब्रांड एंडोर्सर, न्यूट्रिशन एक्सपर्ट और उद्यमी भी हैं. उन्होंने अपना खुद का पायलट्स स्टूडियो शुरू किया है और अपने पिता सचिन तेंदुलकर की फाउंडेशन में डायरेक्टर के तौर पर भी काम कर रही हैं. उनकी फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल की सलाह उनके फैंस के लिए हमेशा प्रेरणास्त्रोत बनी रहती है.

सारा का ये नया हेल्दी ट्विस्ट यह दिखाता है कि हेल्थ, फिटनेस और स्वाद को कैसे एक साथ संतुलित किया जा सकता है. प्रोटीन रिच कॉफी न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि शरीर के लिए भी बेहद फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन मनी गेम्स और सट्टेबाजी पर केंद्र सरकार की बड़ी स्ट्राइक, 242 वेबसाइट्स को किया ब्लॉक