आखिर क्यों अपने पतियों को धोखा देती हैं महिलाएं? जान लें ये पांच कारण; बच जाएगा आपका रिश्ता

    रिश्तों में विश्वास सबसे मजबूत नींव होती है. जब यही भरोसा टूट जाता है, तो पूरी दुनिया बिखर जाती है. किसी के लिए भी यह कल्पना करना बेहद दर्दनाक होता है कि उनका जीवनसाथी उनके साथ बेवफाई कर रहा है.

    Why women ditch thier husband know reason from experts
    Image Source: Freepik

    रिश्तों में विश्वास सबसे मजबूत नींव होती है. जब यही भरोसा टूट जाता है, तो पूरी दुनिया बिखर जाती है. किसी के लिए भी यह कल्पना करना बेहद दर्दनाक होता है कि उनका जीवनसाथी उनके साथ बेवफाई कर रहा है. चाहे रिश्ता दोस्ती का हो, सगाई का हो या शादी का — धोखा हमेशा गहरा जख्म छोड़ता है. अक्सर ऐसा होता है कि लोग माफ करने की कोशिश तो करते हैं, लेकिन रिश्ते की पुरानी गरमाहट वापस लाना लगभग नामुमकिन हो जाता है.

    आमतौर पर फिल्मों और कहानियों में पुरुषों को ही बेवफा दिखाया जाता है, लेकिन बदलते दौर में यह तस्वीर भी बदल रही है. रिसर्च बताती हैं कि अब महिलाएं भी बेवफाई करने के मामले में पीछे नहीं हैं.

    रिसर्च क्या कहती है?

    अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी के National Opinion Research Center (NORC) द्वारा 2022 में किए गए एक सर्वे के मुताबिक, 20% पुरुषों और 13% महिलाओं ने अपने जीवनसाथी को धोखा देने की बात स्वीकारी. ब्रिटेन में YouGov द्वारा 2019 में किए गए एक सर्वे में भी यही ट्रेंड देखा गया, जिसमें 20% पुरुषों और 10% महिलाओं ने माना कि वे अपने पार्टनर के प्रति वफादार नहीं रहे.

    दिलचस्प बात यह है कि बीते कुछ सालों में महिलाओं द्वारा बेवफाई करने के मामलों में लगातार इजाफा देखा गया है. 2010 में किए गए अध्ययनों में यह सामने आया कि पत्नियों की बेवफाई की प्रवृत्ति पिछले 20 वर्षों की तुलना में 40% बढ़ चुकी थी.

    यहां सवाल उठता है आखिर महिलाएं ऐसा क्यों करती हैं? आइए जानते हैं इसके पीछे की मुख्य वजहें.

    महिलाओं के बेवफाई करने के प्रमुख कारण

    1. भावनात्मक अकेलापन

    अक्सर महिलाएं अपने साथी से भावनात्मक जुड़ाव की उम्मीद करती हैं. जब उन्हें यह जुड़ाव नहीं मिलता, तो वे खुद को अकेला महसूस करने लगती हैं. ऐसा तब हो सकता है जब पति लगातार काम में व्यस्त रहते हों, लंबे समय के लिए घर से दूर रहते हों, या किसी बीमारी से जूझ रहे हों. इस खालीपन को भरने के लिए महिलाएं किसी और के साथ जुड़ने लगती हैं.

    2. आत्मसम्मान में कमी

    कभी-कभी महिलाएं खुद को अनदेखा, कमतर या उपेक्षित महसूस करने लगती हैं. जब जीवनसाथी उन्हें वो महत्व और सराहना नहीं देता जिसकी उन्हें जरूरत होती है, तो वे अपने आत्मसम्मान को बढ़ाने के लिए बाहर से मान्यता और अटेंशन ढूंढने लगती हैं.

    3. भावनात्मक संतुष्टि की तलाश

    अध्ययन यह भी बताते हैं कि बहुत सी महिलाएं भावनात्मक भूख मिटाने के लिए बेवफाई करती हैं. यह जरूरी नहीं कि यह सिर्फ शारीरिक संबंधों तक सीमित हो. कई बार महिलाएं सिर्फ किसी से बातचीत, समर्थन, प्रशंसा और समझदारी भरे रिश्ते की तलाश में होती हैं, जो उन्हें उनके मौजूदा साथी से नहीं मिल रहा होता.

    4. गुस्सा या बदले की भावना

    कभी-कभी महिलाएं अपने साथी से नाराज होकर या अपने रिश्ते में हुए किसी पुराने धोखे का बदला लेने के लिए भी बेवफाई कर बैठती हैं. यह क्रोध और प्रतिशोध उन्हें गलत फैसले की ओर ले जा सकता है. जब अपेक्षाएं टूटती हैं या बार-बार निराशा मिलती है, तो यह भावनाएं और मजबूत हो जाती हैं.

    Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अलग-अलग खबरों पर आधारित है. Bharat 24 इसमें लिखी बातों की पुष्टि या समर्थन का दावा नहीं करता है.

    यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया का वो ट्रेंड जो ले गया 19 वर्षीय युवती की जान, जानें क्या है वो डस्टिंग चैलेंज ट्रेंड?