कौन है लेडी डॉन जिकरा? सीलमपुर कुणाल मर्डर केस में सामने आया नाम

    Who is Zikra : राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई एक चौंकाने वाली वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है. 17 साल के किशोर कुणाल की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है, और इस हत्याकांड से कथित तौर पर जुड़े कई पुराने घटनाक्रम भी सामने आने लगे हैं.

    कौन है लेडी डॉन जिकरा? सीलमपुर कुणाल मर्डर केस में सामने आया नाम
    Image Source: Social Media

    Who is Zikra : राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुई एक चौंकाने वाली वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है. 17 साल के किशोर कुणाल की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है, और इस हत्याकांड से कथित तौर पर जुड़े कई पुराने घटनाक्रम भी सामने आने लगे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में है ‘लेडी डॉन’ के नाम से कुख्यात जिकरा, जिसकी भूमिका की पुलिस जांच कर रही है.

    घर से दूध लेने निकला था कुणाल

    जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम, कुणाल जब अपने घर से कुछ दूरी पर दूध लेने के लिए निकला, तभी चार नकाबपोश हमलावरों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया. चंद ही मिनटों में कुणाल की मौके पर ही मौत हो गई. परिवार ने हमलावरों में से एक की पहचान साहिल के रूप में की है, जो कथित तौर पर जिकरा का भाई बताया जा रहा है. वारदात कुणाल के घर से महज़ 100 मीटर की दूरी पर हुई.

    हमले की जड़ें पुरानी रंजिश में जुड़ी?

    सूत्रों की मानें तो सालों पहले जिकरा के भाई पर हमला हुआ था, और उस मामले में कुणाल और उसके परिचितों पर 307 (हत्या की कोशिश) का केस दर्ज किया गया था. उस हमले में जिकरा का भाई बाल-बाल बच गया था. अब आशंका जताई जा रही है कि कुणाल की हत्या उसी हमले का बदला हो सकती है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि वारदात के समय जिकरा मौके पर मौजूद थी या नहीं.

    कौन है 'जिकरा'? सोशल मीडिया पर धमक और रील्स की आदत

    जिकरा का नाम पहले भी सुर्खियों में रहा है. वह कुख्यात गैंगस्टर हासिम बाबा की गर्लफ्रेंड जोया की बॉउंसर रह चुकी है और अक्सर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो डालती रहती है. होली के दिन उसने देसी कट्टा लेकर इलाके में खुलेआम घूमते हुए रील बनाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. हालांकि, वह अब जमानत पर बाहर है और कुणाल के घर के पास ही किराए पर रह रही थी. इलाके के लोगों के अनुसार, जिकरा के आसपास अक्सर लड़कों की भीड़ रहती है और कई युवा उसके इशारे पर काम करते हैं.

    पुलिस कर रही है गहराई से जांच

    कुणाल के परिवार का सीधा आरोप है कि इस हत्याकांड में जिकरा की संलिप्तता है. पुलिस ने फिलहाल इस पहलू की तथ्यात्मक जांच शुरू कर दी है. सीलमपुर थाने की क्रैक टीम ने जिकरा को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया था, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस के मुताबिक, सभी बिंदुओं की वेरिफिकेशन की जा रही है — चाहे वह पुरानी रंजिश हो, अपराधियों के लिंक या घटनास्थल पर किसकी मौजूदगी थी.