दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों में गिने जाने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निजी ज़िंदगी हमेशा से रहस्य रही है। अब एक बार फिर उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में है। रूस की सरकार विरोधी मानी जाने वाली एक वेबसाइट और टेलीग्राम चैनल ने ऐसा दावा किया है, जिसने दुनियाभर की मीडिया का ध्यान खींच लिया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दुनिया से छिपाया गया 10 साल का बेटा पहली बार देखा गया है, उसकी तस्वीर सामने आई है.
कथित बेटे की पहली तस्वीर आई सामने
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, "VChK-OGPU" नामक क्रेमलिन विरोधी टेलीग्राम चैनल ने एक तस्वीर जारी की है और दावा किया है कि यह 10 वर्षीय लड़का कोई और नहीं, बल्कि खुद व्लादिमीर पुतिन का बेटा है। बताया गया है कि इस लड़के का नाम इवान व्लादिमीरोविच पुतिन है और उसका जन्म पुतिन की कथित प्रेमिका और पूर्व ओलंपिक चैंपियन जिमनास्ट अलीना काबेवा से हुआ है।
कड़ी सुरक्षा में रहता है पुतिन का बेटा
रिपोर्ट के मुताबिक, यह लड़का बेहद कड़े सुरक्षा घेरे में रहता है। उसका ज़्यादातर वक्त निजी गार्ड्स, गवर्नेस और शिक्षकों के बीच गुजरता है। वह अन्य बच्चों से मुश्किल से ही मेलजोल रखता है। टेलीग्राम चैनल ने इस तस्वीर को 'रूस के सबसे गुप्त और शायद सबसे अकेले लड़के' की पहली झलक बताया है।
पुतिन की चुप्पी और रहस्यवाद
गौर करने वाली बात यह है कि व्लादिमीर पुतिन ने आज तक कभी यह स्वीकार नहीं किया कि उनके और काबेवा के बीच कोई संतान है। हालांकि कुछ महीने पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में ‘मेरे नन्हे-मुन्नों’ के साथ परी कथा वाली फिल्में देखने की बात कही थी, जिससे अटकलों को और हवा मिली। पुतिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सख्त गोपनीयता बरतते हैं। एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा था – “मेरी एक निजी ज़िंदगी है और मैं उसमें दखल बर्दाश्त नहीं करता। इसका सम्मान किया जाना चाहिए।”
डेली मेल की रिपोर्ट में क्या दावा किया गया?
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार इस 10 साल के लड़के की शक्ल खुद पुतिन के बचपन की शक्ल से मिलती है जो उस समय सोवियत रूस में रहते थे. वेबसाइट के अनुसार, इवान का एक छोटा भाई व्लादिमीर जूनियर है, जो अब चार साल का है और उसकी तस्वीर अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: तुर्किये के इस्तांबुल में 6.2 तीव्रता का भूकंप, 1 घंटे में आए 3 बड़े झटके, मरमारा सागर में था केंद्र