लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जनता के लिए अच्छी खबर है. महंगाई से परेशान आम आदमी को अब कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि राज्य में कई ज़रूरी वस्तुओं पर जीएसटी की दरें घटा दी गई हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 सितंबर को राजधानी लखनऊ में यह ऐलान करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देशवासियों को दीपावली का तोहफा बताया.