Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को दोपहर एक भीषण विमान हादसा हुआ जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया. एयर इंडिया की फ्लाइट B787 VT-ANB, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, उड़ान भरने के महज 5 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे. हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन जांच एजेंसियां ब्लैक बॉक्स की खोज में जुटी हैं, क्योंकि इसी डिवाइस से असली कारण सामने आ पाएगा.
क्या होता है ब्लैक बॉक्स?
ब्लैक बॉक्स, जिसे तकनीकी भाषा में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) कहा जाता है, किसी भी विमान दुर्घटना की जांच का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. यह डिवाइस दो मुख्य यूनिट्स से मिलकर बना होता है.
FDR (Flight Data Recorder)
यह डिवाइस विमान की तकनीकी जानकारी रिकॉर्ड करता है
विमान की गति
ऊंचाई
इंजन की स्थिति
दिशा और रूट
पायलट की तकनीकी गतिविधियां
CVR (Cockpit Voice Recorder)
यह यूनिट कॉकपिट के अंदर की सभी आवाज़ों को रिकॉर्ड करता है
पायलट और को-पायलट के बीच की बातचीत
अलर्ट सिग्नल
बैकग्राउंड नॉइज़ और आपातकालीन घोषणाएं
क्यों है ब्लैक बॉक्स इतना जरूरी?
जब किसी विमान में तकनीकी खराबी आती है या मानवीय भूल से हादसा होता है, तो उसका सबसे सटीक सुराग ब्लैक बॉक्स से ही मिलता है. विशेषज्ञ इसकी रिकॉर्डिंग को सुनते और डेटा को विश्लेषित करते हैं ताकि यह तय किया जा सके कि आखिर दुर्घटना तकनीकी वजह से हुई या मानव त्रुटि से.
क्यों नष्ट नहीं होता ब्लैक बॉक्स?
ब्लैक बॉक्स को खास "क्रैश प्रूफ" तकनीक से बनाया जाता है. यह 1100°C तापमान और 3400 G तक के झटके सह सकता है. यह 30 दिन तक पानी में डूबे रहने के बाद भी डाटा सुरक्षित रख सकता है. इसमें एक अंडरवाटर लोकेटर बीकन भी होता है, जो पानी में गिरने पर सिग्नल भेजता है. इसलिए, विमान दुर्घटना के बाद ब्लैक बॉक्स का नष्ट होना लगभग नामुमकिन है. ब्लैक बॉक्स को विशेष तौर पर अत्यधिक गर्मी, आग और पानी जैसी स्थितियों को सहन करने के लिए बनाया जाता है. इसका निर्माण बेहद मजबूत मटेरियल से होता है ताकि टक्कर या विस्फोट के बाद भी डेटा सुरक्षित रहे.
फिलहाल की स्थिति
BSF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर राहत और खोज अभियान चला रही हैं. ब्लैक बॉक्स मिलना इस जांच की सबसे अहम कड़ी है, जिससे यह साफ हो सकेगा कि इतने बड़े विमान हादसे की वास्तविक वजह क्या थी.
ये भी पढ़ें: इस हॉस्टल पर गिरा Air India का विमान, इमारत में फंसा फ्लाइट का पिछला हिस्सा, 50-60 इंटर्न डॉक्टर अंदर थे मौजूद