West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है. प्रशासन का दावा है कि अब स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन विपक्ष खासकर बीजेपी सरकार पर लगातार हमले कर रही है.
सुवेंदु अधिकारी का आरोप
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, “मुर्शिदाबाद के हिंदू लोग डर के मारे अपने घर छोड़कर मालदा की तरफ भाग रहे हैं. यह ममता सरकार की नाकामी और तुष्टीकरण की हद है. बंगाल में रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य का बुरा हाल है, यहां सिर्फ वोट बैंक की राजनीति चल रही है. हिंदुओं की हत्या की जा रही है, उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, उनकी दुकानें लूटी जा रही हैं और मंदिर तोड़े जा रहे हैं. इसके बावजूद सरकार कहती है कि हिंदू ही माहौल बिगाड़ रहे हैं.”
अमित मालवीय का बयान
भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी सरकार और पुलिस पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने लिखा, “बंगाल पुलिस ममता बनर्जी की तरह टीएमसी कार्यकर्ताओं जैसा व्यवहार कर रही है. उन्हें राजनीति नहीं, अपने कर्तव्यों पर ध्यान देना चाहिए. पहले भी उनके कई वरिष्ठ अधिकारियों पर बलात्कार पीड़ितों की पहचान उजागर करने जैसे गंभीर आरोप लग चुके हैं.”
फर्जी तस्वीरों का विवाद
पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा द्वारा शेयर की गई हिंसा की तस्वीरों को फर्जी बताया है. उनका कहना है कि ये तस्वीरें बंगाल की नहीं, बल्कि किसी और राज्य की पुरानी घटनाओं की हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित मालवीय ने नई तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा, “यही वो सच्चाई है जो ममता बनर्जी का वोट बैंक बंगाल के लोगों के साथ करता है.” इस पूरे घटनाक्रम ने बंगाल की राजनीति को गर्मा दिया है और आने वाले समय में यह मुद्दा और तूल पकड़ सकता है.