50MP कैमरा, 8.03 इंच डिस्प्ले.. भारत में लॉन्च हुआ Vivo का फोल्‍डेबल फोन X Fold 5, इतनी है कीमत

    वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए दो बेहतरीन स्मार्टफोन्स  Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE लॉन्च किए हैं. दोनों ही डिवाइस प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशंस से लैस हैं, जो तकनीकी प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अनुभव देंगे.

    Vivo X Fold 5 and Vivo X200 FE launched in India know Price and features
    Image Source: Social Media

    वीवो ने अपने ग्राहकों के लिए दो बेहतरीन स्मार्टफोन्स  Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE लॉन्च किए हैं. दोनों ही डिवाइस प्रीमियम फीचर्स और पावरफुल स्पेसिफिकेशंस से लैस हैं, जो तकनीकी प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अनुभव देंगे. अगर आप भी इन स्मार्टफोन्स को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इनकी खासियत और कीमत के बारे में जानना जरूरी है. आइए, दोनों डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

    Vivo X200 FE

    डिस्प्ले: Vivo X200 FE में 6.31 इंच की शानदार डिस्प्ले है, जो बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है. इसकी AMOLED स्क्रीन उच्च गुणवत्ता का अनुभव देती है.

    चिपसेट: इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे हाई-परफॉर्मेंस और स्मूथ एक्सपीरियंस देता है.

    कैमरा: कैमरा के मामले में भी Vivo X200 FE काफी दमदार है. इसके बैक में 50 मेगापिक्सल ZEISS प्राइमरी कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है. वहीं, फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे आप शानदार सेल्फी ले सकते हैं.

    बैटरी: इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो आपको लंबे समय तक बैकअप देती है.

    कीमत: Vivo X200 FE के 12/256GB वेरिएंट की कीमत ₹54,999 और 16/512GB वेरिएंट की कीमत ₹59,999 रखी गई है. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है और बिक्री 23 जुलाई से फ्लिपकार्ट और Vivo की साइट पर शुरू हो जाएगी.

    Vivo X Fold 5

    डिस्प्ले: Vivo X Fold 5 में 8.03 इंच की 2K रिज़ॉल्यूशन वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 nits पीक ब्राइटनेस यूज़र को बेहतरीन डिस्प्ले अनुभव प्रदान करता है.

    चिपसेट: इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Adreno 750 GPU का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे जबरदस्त ग्राफिक्स और परफॉर्मेंस देता है.

    कैमरा: Vivo X Fold 5 के कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 टेलीफोटो कैमरा सेंसर है. साथ ही, फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

    बैटरी: इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्ज और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे चार्जिंग का समय कम और बैकअप लंबा मिलता है.

    कीमत: Vivo X Fold 5 की कीमत ₹1,49,999 रखी गई है, और यह 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, और 30 जुलाई से फ्लिपकार्ट और Vivo की साइट पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.

    Vivo X Fold 5 vs Samsung Galaxy Z Fold 7

    Vivo X Fold 5 की कीमत 1 लाख 49 हजार 999 रुपये है, जबकि इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy Z Fold 7 से है, जिसकी कीमत 1 लाख 74 हजार 999 रुपये से शुरू होती है.

    ये भी पढ़ें: किन वेबसाइट्स पर सबसे ज्यादा क्लिक कर रहे भारत के लोग? यहां जानें कौन सी है नंबर 1