विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला किया, BCCI ने दोबारा विचार करने को कहा

    भारतीय क्रिकेट के आधुनिक दौर के सबसे बड़े सितारों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.

    Virat Kohli decides to retire from Test cricket
    विराट कोहली/Photo- ANI

    भारतीय क्रिकेट के आधुनिक दौर के सबसे बड़े सितारों में से एक विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताकर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है. सूत्रों के अनुसार, कोहली ने यह निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित कर दिया है. हालांकि, बोर्ड ने उनसे इस अहम फैसले पर दोबारा सोचने की अपील की है, खासकर इंग्लैंड के आगामी दौरे को देखते हुए.

    रोहित शर्मा के बाद अब कोहली?

    गौरतलब है कि हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब विराट कोहली के इस संभावित फैसले ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट की दिशा को लेकर नई चर्चाएं शुरू कर दी हैं. हालांकि विराट ने अभी तक इस पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन बोर्ड के अनुरोध का इंतजार किया जा रहा है.

    हालिया प्रदर्शन ने बढ़ाई चिंताएं

    विराट कोहली के टेस्ट करियर में हाल के वर्षों में गिरावट देखी गई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनका प्रदर्शन औसत से नीचे रहा, जहां उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए और कई बार ऑफ स्टंप की गेंदों पर अपना विकेट गंवाया. पिछले पांच वर्षों में उन्होंने 37 टेस्ट में केवल 3 शतक ही लगाए हैं और उनका औसत 35 से भी कम रहा है.

    करियर आंकड़े अब भी शानदार

    इसके बावजूद विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड अब भी शानदार है. 123 टेस्ट में उन्होंने 9,230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतकों के साथ सबसे अधिक बार इस टीम के खिलाफ तीन अंकों की पारी खेल चुके हैं.

    कप्तानी के दौर में बनाए कई रिकॉर्ड

    कोहली की कप्तानी का दौर भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए गौरवशाली अध्याय रहा. उन्होंने भारत को घरेलू मैदान पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज जिताईं — एक भी हार नहीं. उनके नेतृत्व में टीम ने आक्रामक क्रिकेट खेला और टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहचान और दबदबा बनाया. धोनी और रोहित के विपरीत, कोहली की कप्तानी में भारत को घरेलू धरती पर कभी टेस्ट सीरीज हार का सामना नहीं करना पड़ा.

    कप्तान के रूप में बल्ले से भी चमके

    बतौर कप्तान कोहली न सिर्फ रणनीतिक रूप से मजबूत थे, बल्कि बल्ले से भी उन्होंने कई मिसाल कायम कीं. उन्होंने कप्तानी के दौरान 7 दोहरे शतक ठोके — एक विश्व रिकॉर्ड. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे मुश्किल दौरों पर उन्होंने शतक जड़े और खुद को हर परिस्थिति का खिलाड़ी साबित किया.

    टी-20 को पहले ही कह चुके हैं अलविदा

    कोहली पहले ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, हालांकि IPL 2025 में उनका फॉर्म शानदार रहा, जहां उन्होंने 11 मुकाबलों में 505 रन बनाए. उनकी मौजूदा फिटनेस और मानसिक मजबूती को देखकर कई विशेषज्ञ मानते हैं कि वह अभी टेस्ट क्रिकेट में बहुत कुछ दे सकते हैं.

    क्या कोहली फिर बदलेंगे फैसला?

    BCCI फिलहाल उनके निर्णय पर पुनर्विचार कराने में जुटा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में एक और अध्याय जोड़ने का फैसला करेंगे, या फिर वह अपने टेस्ट करियर को यहीं विराम देकर इतिहास का हिस्सा बनना पसंद करेंगे.

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तानियों को भारतीय सेना का क्लीयर मैसेज, तनाव नहीं चाहते, नहीं मानने पर जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी