बंगाल में फिर भड़की हिंसा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और की आगजनी

    West Bengal Violence: इस समय पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन बिल को लेकर खूब बवाल जारी है. हिंसाओं की कई घटनाएं सामने आ रही है. इसी क्रम में 14 अप्रैल 2025 सोमवार को एक बार फिर इस कानून के खिलाफ हिंसा देखने को मिली.

    बंगाल में फिर भड़की हिंसा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और की आगजनी
    File Image Source: ANI

    West Bengal Violence: इस समय पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन बिल को लेकर खूब बवाल जारी है. हिंसाओं की कई घटनाएं सामने आ रही है. इसी क्रम में 14 अप्रैल 2025 सोमवार को एक बार फिर इस कानून के खिलाफ हिंसा देखने को मिली. जानकारी के अनुसार दक्षिण 24 परगणा के भांगड़ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की कार को आग के हवाले कर डाला. यहां तक की जमकर तोड़फोड़ की भी कई घटनाएं सामने आई है. हालांकि इस हिंसा के बाद मौके पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. 

    कैसे भड़की हिंसा? 

    बंगाल में जारी हिंसा नई नहीं है. काफी समय से इस कानून के विरोध में आवाज उठाई जा रही है. लेकिन हिंसा का अब तक थमने का नाम नहीं. इसी कड़ी में दक्षिण परगना 24 में शुक्रवार को भी जब ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. उस दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका था. इसके बाद हिंसा और भी उग्र हो गई और बैरमपुर में सड़क जाम कर दिया गया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया. 

    काफी मशक्कत की पहुंचने में 

    वहीं हिंसा पर सीपीआई एम राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस कड़ी मेहनत के बाद मैं उस जगह पर पहुंच पाया जहां हिंसा हुई थी. उन्होंने कहा कि इसमें कई लोगम मारे भी गए हैं. हालांकि इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी. गांव वालों के बार-बार अनुरोध के बावजूद पुलिस ने दंगाइयों को उत्पात मचाने दिया. पूरा गांव जला दिया गया, तबाह कर दिया गया, लूट लिया. 


    BJP अध्यक्ष ने किया दौरा 

    हालांकि इस हिंसा के बाद बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी सोमवार को मालदा के एक स्कूल के नजदीक ही राहत शिविर का दौरा किया था. यह वही शिविर है जहां कई हिंदुओं ने इस हिंसा के बाद शरण ली थी. भाजपा अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच पिस्थापित लोगों से बातचीत की और बाद में सहायता के लिए एक खास कंट्रोल रूम का भी दौरा किया. उधर इस मामले पर जमकर राजनीति भी की जा रही है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं.