Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां संपत्ति के विवाद में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब परिवार में संपत्ति को लेकर तनाव बढ़ गया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है. आइए जानते हैं इस खौफनाक वारदात के बारे में.
क्या हुआ था पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, यह डबल मर्डर की घटना मंगलवार को वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रताप नगर कॉलोनी में घटी. आरोपित युवक राजेश कुमार ने अपने पिता रूप चंद्र भारद्वाज (78) और बहन शिवकुमारी (50) पर रॉड और ईंटों से हमला किया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने जानकारी दी कि यह हत्या पारिवारिक संपत्ति के विवाद में हुई थी.
पुलिस के मुताबिक, रूप चंद्र भारद्वाज एक सरकारी विभाग से रिटायर व्यक्ति थे. उन्होंने अपनी संपत्ति में से एक हिस्सा अपनी बेटी शिवकुमारी के नाम कर दिया था. इसी कारण बेटे राजेश को गहरा दुख हुआ और परिवार में अक्सर विवाद होने लगे. यह विवाद इतना बढ़ गया कि मंगलवार को राजेश ने अपने पिता और बहन पर बेरहमी से हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, इस हिंसक हमले के बाद दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना के तुरंत बाद, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी राजेश और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की. पुलिस ने बताया कि राजेश ने वारदात के बाद अपने परिवार को झूठी बातों से गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन पड़ोसियों ने सही समय पर पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
ये भी पढ़ें: पैसों के लिए बेकसूर को जिंदा जलाया, मरा हुआ पति निकला जिंदा, बीमा क्लेम हड़पने की खौफनाक साजिश