यह बहुत गर्व की बात है कि उत्तर प्रदेश ने खेलो इंडिया के तहत आयोजित अंतर्राज्यीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीत हासिल की. विशेष रूप से संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल के छात्र प्रणय और सुमित सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न सिर्फ अपने विद्यालय, बल्कि पूरे काशी का नाम रोशन किया है.
कोच मुकेश पांडे व उनकी मेहनत की भी सराहना करनी चाहिए, जिन्होंने इन खिलाड़ियों को इस स्तर तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई. संस्था के सचिव राहुल सिंह द्वारा दिए गए शुभकामनाएं भी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाती हैं.
खेलो इंडिया योजना का सातवां संस्करण
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025, जो कि भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना का सातवां संस्करण है. यह बिहार और नई दिल्ली के कई शहरों में आयोजित हो रहा है. यह प्रतियोगिता 4 मई से 15 मई तक आयोजित की जा रही है. KIYG 2025 में देश भर से 5,000 से ज्यादा युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 स्पोर्ट्स लिस्ट
एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, गटका, जिमनास्टिक, हॉकी, जूडो, कबड्डी, कलारीपयट्टू, खो-खो, मलखंब, शूटिंग, स्विमिंग, सेपक टकरा, टेबल टेनिस, टेनिस, थांग-टा, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योगासन, रग्बी और ई-स्पोर्ट्स (केवल डेमो खेल) जैसे खेलों में मुकाबले होंगे.