उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया. घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक कई वाहन आपस में भिड़ गए. आगरा से नोएडा की ओर जा रही 8 बसें और 3 कारें इस हादसे की चपेट में आ गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों में तुरंत आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में गांव खड़ेहरा के पास, यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 127 के करीब हुआ. रात करीब दो बजे कोहरा इतना घना था कि कुछ मीटर आगे तक दिखाई नहीं दे रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार से चल रहे वाहन आपस में टकराते चले गए और देखते ही देखते कई बसें और कारें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही मथुरा के एसएसपी समेत पुलिस बल और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया.
आग की चपेट में आए वाहन, मचा हड़कंप
हादसे के बाद कई वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ यात्री समय रहते बसों से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, जबकि कई लोग वाहनों के अंदर ही फंस गए. आग की लपटों के कारण अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी और राहत कार्य में मदद की.
CR| #BreakingNews: मथुरा में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा
— Bharat 24- UP/UK (@Bharat24Up) December 16, 2025
कोहरे के कारण कई गाड़ियों की टक्कर
टक्कर के बाद 7 बसों और 3 गाड़ियों में लगी आग
हादसे में अब तक 4 की मौत, कई लोग घायल #Mathura #DelhiAgraExpressway #Bharat24Digital @Uppolice @mathurapolice pic.twitter.com/gT3dCZvGwg
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
एसएसपी ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, हादसे में शामिल बसों के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों की आपबीती
हादसे में बस से कूदकर जान बचाने वाले कानपुर निवासी सौरभ ने बताया कि कोहरा बेहद घना था और सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. इसी कारण कई बसें और कारें एक-दूसरे से टकरा गईं. टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई. उन्होंने बताया कि कुछ लोग बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन कई यात्री अंदर ही फंस गए और आग की चपेट में आ गए.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में घना कोहरा और दृश्यता की कमी को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है. प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान विशेष सतर्कता बरतें और तय गति सीमा का पालन करें.
यह भी पढ़ें: गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, मगर दुल्हन ने शादी से कर दिया इनकार, वजह जान उड़ जाएंगे होश