'बहुत जल्द खत्म होने वाला है वजूद...', पाकिस्तान को लेकर CM योगी ने की ऐसी भविष्यवाणी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में पाकिस्तान को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है. एक सार्वजनिक सभा में उन्होंने पाकिस्तान की अस्थिर स्थिति पर निशाना साधते हुए भविष्यवाणी की कि बहुत जल्द पाकिस्तान का वजूद खत्म होने वाला है.

    up cm yogi adityanath said Pakistan is about to cease to exist
    Image Source: Social Media

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में पाकिस्तान को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है. एक सार्वजनिक सभा में उन्होंने पाकिस्तान की अस्थिर स्थिति पर निशाना साधते हुए भविष्यवाणी की कि बहुत जल्द पाकिस्तान का वजूद खत्म होने वाला है. सीएम योगी ने कहा कि अराजक राष्ट्र की स्थिति वैसी ही होती है जैसी पाकिस्तान की है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पूरी तरह से अंदर से खोखला हो चुका है, अस्त-व्यस्त हो चुका है. ये अराजकता किसी भी राष्ट्र को दुर्गति के कगार पर ले जाकर उसके अस्तित्व के सामने प्रश्न चिह्न खड़ा कर सकता है.

    "पाकिस्तान पूरी तरह से अंदर से खोखला हो चुका है"

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आचार्य चाणक्य ने एक बात कही थी कि किसी भी राष्ट्र में अगर आंतरिक रूप से उपद्रव हो तो वह राष्ट्र अराजक कहलाता है. अराजक राष्ट्र बहुत शीघ्र समाप्त हो जाता है. अराजक राष्ट्र की स्थिति वैसी ही होती है जैसे आज आप पाकिस्तान की स्थिति को देख रहे हैं. पूरी तरह से अंदर से खोखला हो चुका है, अस्त-व्यस्त हो चुका है. ये अराजकता किसी भी राष्ट्र को दुर्गति के कगार पर ले जाकर उसके अस्तित्व के सामने प्रश्न चिह्न खड़ा कर सकता है. भारत इस स्थिति से बहुत प्राचीन काल से ही सजग रहा है और सतर्क रहा है. भारत की सुरक्षा के लिए उस तरीके के तौर-तरीकों को बनाने की एक प्रवृत्ति भी रही है." 

    "कोई भी पुत्र नहीं बर्दाश्त कर सकता अराजकता"

    सीएम योगी ने आगे कहा, "वैदिक काल खंड से ही भारतीयों को इस बात की शिक्षा दी जाती है कि धरती हमारी माता है, सब इसके पुत्र हैं. धरती हमारी माता है तो मां के साथ कोई भी सुयोग्य पुत्र, किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ और अराजकता को बर्दाश्त नहीं कर सकता. अगर भारत की आन-बान और शान के साथ कोई दुस्साहस करेगा तो हर भारतवासी उठ करके खड़ा होगा. यही तो प्रभु श्रीराम ने हम सबको कहा था. राक्षसों के उत्पात की स्थिति में उन्होंने कहा था कि मैं इन राक्षसों को पूरी तरह समाप्त करके इस धरती को राक्षस विहीन करूंगा. इसका मतलब, उन उपद्रवी तत्वों को, जो हमारी राष्ट्र की सुरक्षा में सेंध लगा रहे हैं इनसे अपने राष्ट्र को मुक्ति दिलाउंगा. ये संकल्प रामराज्य की आधारशिला बनी."

    ये भी पढ़ें: मथुरा-काशी के बाद संभल को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 600 करोड़ रुपये से होगा तीर्थस्थलों का कायाकल्प