Ukraine and Russia War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर कड़ी टिप्पणी की है. ट्रंप ने पुतिन की आलोचना करते हुए कहा कि वह केवल बातों की तारीफ करते हैं, लेकिन असल में वह रात के अंधेरे में निर्दोष लोगों पर बम गिरा रहे हैं, जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है.
न्यू जर्सी में बयान देते हुए ट्रंप ने क्या कहा?
न्यू जर्सी में फीफा वर्ल्ड कप फाइनल से लौटने के बाद ट्रंप ने मीडिया से बातचीत करते हुए पुतिन की आलोचना की. उन्होंने कहा, "पुतिन मेरे लिए बहुत निराशाजनक हैं. वह अच्छे-खासे शब्दों में बातें करते हैं और भाषण देने में माहिर हैं, लेकिन जब रात का वक्त आता है, तो वो बम गिराने का काम करते हैं, और ये बात हमें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती." ट्रंप का यह बयान रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के संदर्भ में था, जो पूरे विश्व के लिए चिंता का कारण बना हुआ है.
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर ट्रंप का रुख
अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के दौरान ट्रंप ने यह स्पष्ट किया था कि उनका प्रमुख उद्देश्य रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करना है. इसके लिए उन्होंने कई प्रयास किए और पुतिन से कई बार बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच कई बार घंटों तक फोन पर बातचीत भी हुई, जिसमें ट्रंप ने अपनी स्थिति को स्पष्ट किया. ट्रंप ने अपने विशेष दूत को मास्को भी भेजा था, लेकिन इसके बावजूद दोनों के बीच कोई ठोस समझौता नहीं बन पाया.
पुतिन का यूक्रेन को लेकर रुख
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन को कभी भी नाटो (NATO) में शामिल नहीं होने देना चाहिए, और यही उनकी सबसे बड़ी चिंता रही है. इसके बाद से ही रूस ने अपनी रणनीति को और कड़ा कर लिया है, और यूक्रेन पर लगातार हमले जारी रखे हैं.
यूक्रेन की ओर से रूस के एयरबेस पर हमला
बातचीत के दौरान, यूक्रेन ने रूस के सबसे बड़े एयरबेस पर हमला किया था, जिसमें रूस के कई फाइटर जेट्स और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट हो गए थे. इस हमले के बाद, रूस की प्रतिक्रिया और अधिक आक्रामक हो गई, और पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ एक सख्त रुख अपना लिया. इसके परिणामस्वरूप, दोनों देशों के बीच युद्धविराम की कोई संभावनाएं नहीं बन पाई. पुतिन ने यूक्रेन में लगातार मिसाइलों की बरसात की, जिससे स्थिति और भी जटिल हो गई.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का दोस्त तुर्की बढ़ा रहा ताकत! अमेरिका से खरीदेगा AMRAAM मिसाइल; जानें कितनी खतरनाक?