'हम 100 प्रतिशत गारंटी नहीं दे सकते...' एशिया कप में भारत-पाक मैच पर UAE क्रिकेट बोर्ड का बड़ा बयान

    एशिया में क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबलों में शुमार भारत बनाम पाकिस्तान की टक्कर को लेकर उत्साह अपने चरम पर है, लेकिन 2025 एशिया कप से पहले यूएई क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा बयान दिया है जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है.

    UAE Cricket Board statement on India-Pakistan match in Asia Cup
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ ANI

    अबू धाबी/नई दिल्ली: एशिया में क्रिकेट के सबसे बड़े महामुकाबलों में शुमार भारत बनाम पाकिस्तान की टक्कर को लेकर उत्साह अपने चरम पर है, लेकिन 2025 एशिया कप से पहले यूएई क्रिकेट बोर्ड ने ऐसा बयान दिया है जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. बोर्ड ने साफ शब्दों में कहा है कि भारत-पाक मैच की 100% गारंटी कोई नहीं दे सकता, जिससे टूर्नामेंट को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

    2025 एशिया कप का आयोजन 9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. मुकाबले दुबई और अबू धाबी के दो प्रमुख स्टेडियमों में खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले लीग स्टेज, सुपर-4 और फिर फाइनल के फॉर्मेट में होंगे.

    भारत-पाक भिड़ंत की संभावनाएं

    एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हो सकते हैं, लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा कि दोनों टीमें सुपर-4 और फाइनल तक पहुंचती हैं या नहीं.

    भारत-पाक मैच का संभावित कार्यक्रम:

    • 14 सितंबर – लीग स्टेज का मुकाबला
    • 21 सितंबर – सुपर-4 राउंड में टक्कर (अगर दोनों टीमें क्वालिफाई करती हैं)
    • 28 सितंबर – टूर्नामेंट फाइनल (अगर दोनों फाइनल में पहुंचती हैं)

    इस तरह फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच तीन हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. हालांकि यह सब टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.

    यूएई क्रिकेट बोर्ड का चौंकाने वाला बयान

    यूएई क्रिकेट बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) सुभान अहमद ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा, "हम टूर्नामेंट की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सभी क्रिकेट बोर्ड्स ने अपनी-अपनी सरकारों से खेलने की अनुमति ले ली है. लेकिन इसके बावजूद, हम यह दावा नहीं कर सकते कि भारत और पाकिस्तान 100% जरूर खेलेंगे."

    उन्होंने यह भी कहा कि टूर्नामेंट को लेकर अभी तक किसी भी टीम ने बहिष्कार की कोई धमकी नहीं दी है और सभी बोर्ड सहयोगात्मक रवैया दिखा रहे हैं.

    राजनीति बनाम क्रिकेट: क्या होगी इस बार की राह?

    भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते क्रिकेट मैदान पर आमना-सामना होना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. लेकिन बीते कुछ सालों में एशिया कप जैसे टूर्नामेंटों में दोनों देशों की टीमें भिड़ती रही हैं, जिससे फैंस को हर बार एक यादगार मुकाबला देखने को मिला है.

    इस बार भी, यूएई क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि क्रिकेट और राजनीति को अलग रखा जाएगा और दोनों देशों की टीमें पूरे टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.

    फर्जी टिकटों को लेकर दी चेतावनी

    सुभान अहमद ने फैंस को फर्जी वेबसाइटों और ऑनलाइन टिकट धोखाधड़ी से सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "अभी तक आधिकारिक तौर पर टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है. जो भी वेबसाइट अभी टिकट बेचने का दावा कर रही हैं, वे नकली हैं. हम एक प्रतिष्ठित टिकटिंग एजेंसी से बातचीत कर रहे हैं. जैसे ही प्रक्रिया फाइनल होती है, अधिकृत वेबसाइट पर टिकट उपलब्ध करा दिए जाएंगे."

    उन्होंने यह भी बताया कि टिकटों की कीमतें वाजिब स्तर पर रखी जाएंगी ताकि हर फैन इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बन सके.

    ये भी पढ़ें- यूक्रेन की राजधानी तक पहुंचा रूस, कीव पर एक रात में किए 629 एयरस्ट्राइक, मिसाइल दागकर मचा दी तबाही!