म्यूजियम से लेकर फूड कोर्ट तक.. सीतामढ़ी में 800 करोड़ की लागत से बन रहा माता सीता का मंदिर, मिलेंगी ये 20 सुविधाएं

    बिहार के सीतामढ़ी जिले का पावन पुनौरा धाम एक ऐतिहासिक दिन की ओर बढ़ रहा है. माता सीता की जन्मस्थली मानी जाने वाली इस भूमि पर अब भव्य मंदिर बनने जा रहा है, जिसकी नींव आज शुक्रवार को रखी जाएगी.

    These 20 facilities will be available in Mata Sita Temple Punaura Dham Sitamarhi
    Image Source: ANI

    सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले का पावन पुनौरा धाम एक ऐतिहासिक दिन की ओर बढ़ रहा है. माता सीता की जन्मस्थली मानी जाने वाली इस भूमि पर अब भव्य मंदिर बनने जा रहा है, जिसकी नींव आज शुक्रवार को रखी जाएगी. इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे देश के गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जो संतों के साथ मंच साझा करेंगे. यह कार्यक्रम केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और विकास के नए युग की शुरुआत भी मानी जा रही है.

    50 एकड़ भूमि पर होगा निर्माण

    सीता माता मंदिर परिसर के निर्माण के लिए 50 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है. इस भूमि पर 151 फीट ऊंचा भव्य मंदिर बनेगा, जिसकी अनुमानित लागत 165 करोड़ 57 लाख रुपये है. राज्य सरकार ने समग्र विकास के लिए 882 करोड़ 87 लाख रुपये की मंजूरी दी है, जो इस स्थल को अंतरराष्ट्रीय स्तर का तीर्थ स्थल बनाएगा.

    11 महीने में होगा निर्माण कार्य

    मंदिर परिसर का निर्माण 42 सप्ताह यानी लगभग 11 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस परियोजना की निगरानी बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा की जाएगी. शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य को तेजी से शुरू किया जाएगा.

    मिलेंगी ये 20 सुविधाएं

    मंदिर परकोटा का निर्माण किया जाएगा. तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र, ऑडिटोरियम, यात्री अतिथि गृह, माता जानकी कुंड घाट, भंडारा स्थल, मंदिर प्रवेश द्वार, जन सुविधाएं, यज्ञ मंडप एवं अनुष्ठान मंडप, पर्यटक सुविधा केंद्र और टेंसाइल छतरी का निर्माण किया जाएगा. ई-कार्ट स्टेशन, प्रसाद भोग एवं रसोई घर, म्यूजियम, भजन संध्या स्थल, मिथिला हाट, वेद पाठशाला एवं पुस्तकालय, कैफेटेरिया एवं फूड कोर्ट, यात्री डॉरमेट्री भवन और मंदिर रोड पाथवे एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि पुनौराधाम हिंदूओं के लिए बहुत पवित्र तीर्थ स्थल है.

    ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने बिहार के शिक्षकों को दी गुड न्यूज, अब ट्रांसफर के लिए चुन सकेंगे इतने जिले