The JC Show : How Modi-Putin Power Play stuns world, क्या आप सहमत हैं इस आकलन से?

    The JC Show: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में भारत का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी उन्हें एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पहुंचे. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया. जिसके बाद दोनों नेता एक साथ पीएम की कार में बैठकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की.

    Image Source: Bharat 24

    The JC Show: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में भारत का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी उन्हें एयरपोर्ट पर उनका स्वागत पहुंचे. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया. जिसके बाद दोनों नेता एक साथ पीएम की कार में बैठकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने कहा कि वे दोस्त पुतिन का स्वागत करते बहुत खुश हैं. भारत और रूस की दोस्ती मुश्किल समय में कसौटी पर खरी उतरी है. 

    इस बार के भारत 24 के खास कार्यक्रम The JC Show में पुतिन के दौरे पर खास बातचीत हुई.  इस खास कार्यक्रम में भारत 24 के एडिटर एंड चीफ और सीईओ डॉ. जगदीश चंद्र के साथ पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई इस मुलाकात को डीकोड किया गया. कार्यक्रम में इससे जुड़े सवाल और जवाब हुए. आइए विस्तार से जानते हैं. 

    यहां देखें VIDEO

    सवालः हाउ मोदी पुतिन पावर प्ले स्टंस द वर्ल्ड आप एग्री करते हैं इस आकलन से?


    जवाबः इस सवाल के जवाब में भारत 24 के सीईओ और एडिटर इन चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने जवाब देते हुए कहा कि यू आर अब्सोलुटली करेक्ट. द एंटायर वर्ल्ड स्पेशली अमेरिका एंड यूरोपियन कंट्रीज. दे आर कंप्लीटली स्टंट द वे पुतिन हैज़ पब्लिकली कम आउट इन सपोर्ट ऑफ ह ओल्ड फ्रेंड मोदी ऑन टेरिफ इशू ही क्लियरली सेड और इवन वर्न दैट ट्रंप हैज़ नो बिज़नेस टू पुट 25% एक्स्ट्रा ऑयल टेरिफ्स ऑन इंडिया इन दिस वे ही हैज़ प्रैक्टिकली चैलेंज द अथॉरिटी ऑफ़ ट्रंप जस्ट इन सपोर्ट ऑफ ह फ्रेंड नरेंद्र मोदी एट द सेम टाइम इट्स एन इमर्जेंस ऑफ अ न्यू वर्ल्ड ऑर्डर वेयर आई थिंक नरेंद्र मोदी स्टैंड्स मोर टॉलर एंड मोर इफेक्टिव ऑन द ग्लोबल फ्रंट एंड प्रसाइली वी कैन से दैट दिस विजिट हैज़ ओपन द न्यू डोर्स ऑफ ए न्यू वर्ल्ड फ्रंट वेयर इंडिया चाइना एंड रशिया विल प्ले ग्रेटर रोल देन अमेरिका.

    यह भी पढ़ें: Vande Mataram Controversy: पीएम मोदी का ऐतिहासिक भाषण.... संसद में देशभक्ति का जोरदार संदेश