भारत में टेस्ला की धमाकेदार एंट्री, मुंबई में पहला शोरूम खुला, Model Y SUV की पहली झलक

    Tesla लंबे इंतजार के बाद भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में आज एक नया इतिहास लिखा गया है. दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर शुरू कर दिया है.

    Tesla showroom Mumbai opening today
    Image Source: ANI

    Tesla लंबे इंतजार के बाद भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में आज एक नया इतिहास लिखा गया है. दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर शुरू कर दिया है. इस हाई-प्रोफाइल लोकेशन पर खुला यह शोरूम भारत में टेस्ला के ऑपरेशन्स का पहला बड़ा कदम माना जा रहा है. इस शोरूम से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर कंपनी ने एक अलग सर्विस सेंटर और वेयरहाउस भी स्थापित किया है, जो आने वाले समय में ग्राहकों को बेहतर आफ्टर-सेल्स सर्विस देगा.

    क्या-क्या मिलेगा इस नए शोरूम में देखने को?

    सूत्रों के अनुसार, टेस्ला ने हाल के महीनों में अमेरिका और चीन से करीब 8 करोड़ रुपये के उपकरण और गाड़ियां भारत में इम्पोर्ट की हैं. इनमें इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, चार्जिंग सिस्टम और अन्य एक्सेसरीज़ शामिल हैं. भारत में अपनी शुरुआत को दमदार बनाने के लिए टेस्ला ने अपनी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक SUV Model Y की 6 यूनिट्स भारत मंगाई हैं, जो इस शोरूम में डिस्प्ले पर रखी गई हैं.

    Tesla Model Y: दमदार रेंज और रफ्तार का संगम

    Model Y टेस्ला की मिड-साइज़ इलेक्ट्रिक SUV है जो अब भारत में भी उपलब्ध होगी. यह दो वेरिएंट्स में आएगी. Long Range RWD, Long Range AWD (डुअल मोटर), यह गाड़ी 574 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है और मात्र 4.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

    8 साल पुराना सपना हुआ पूरा

    भारत में टेस्ला की एंट्री की चर्चा सबसे पहले 2016 में एलन मस्क के ट्वीट से शुरू हुई थी, जब उन्होंने Model 3 की ग्लोबल प्री-बुकिंग खोली थी. उस समय हजारों भारतीयों ने टेस्ला बुक की थी. लेकिन वर्षों तक यह सपना अधूरा रहा. अब, 2025 में, टेस्ला की फिज़िकल मौजूदगी ने कार लवर्स की उम्मीदों को नई उड़ान दी है.

    टेस्ला की मौजूदगी क्यों है खास

    टेस्ला की भारत में एंट्री सिर्फ एक कार ब्रांड का आगमन नहीं है, बल्कि यह देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट के लिए एक बड़ा मोड़ है. इससे न केवल हाई-टेक गाड़ियों के विकल्प बढ़ेंगे, बल्कि ईवी चार्जिंग नेटवर्क और ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी में भी सुधार देखने को मिलेगा.

    कीमत क्या होगी

    भारत में पूरी तरह बनी हुई विदेशी गाड़ियों पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी (करीब 70%) लगती है. इस आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि Tesla Model Y की कीमत लगभग ₹46 लाख से ₹56 लाख के बीच हो सकती है. फिलहाल टेस्ला ने टेस्ट ड्राइव या बुकिंग से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन उम्मीद है कि शोरूम की ओपनिंग के साथ-साथ इस पर भी जानकारी सामने आएगी.

    टीम और नई भर्तियां

    मुंबई में खुले इस पहले शोरूम के लिए टेस्ला ने 30 से ज्यादा कर्मचारियों की टीम तैयार की है, जिनमें स्टोर मैनेजर, सेल्स स्टाफ और सर्विस टेक्नीशियन शामिल हैं. इसके अलावा, व्हीकल ऑपरेटर और सप्लाई चेन इंजीनियर की भी भर्ती की जा रही है, जो कंपनी की ऑटोपायलट टेक्नोलॉजी के लिए डेटा कलेक्शन का काम संभालेंगे.

    अंतिम बात बदलाव की शुरुआत

    भारत में टेस्ला का आना सिर्फ एक ब्रांड का विस्तार नहीं, बल्कि एक नई टेक्नोलॉजिकल सोच की शुरुआत है. अब देखना यह होगा कि एलन मस्क की यह प्रतिष्ठित कंपनी भारतीय बाजार में किस तरह का प्रभाव डालती है और आम ग्राहक के दिलों में कितनी गहराई से उतरती है.

    यह भी पढ़ें: जुलाई में कार खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, Hyundai Grand i10 Nios पर मिल रही है बड़ी छूट