Philippines Bans Grok: Elon Musk के AI चैटबॉट Grok को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. इंडोनेशिया और मलेशिया के बाद अब फिलीपींस सरकार ने भी सख्त कदम उठाते हुए Grok की वेबसाइट को देश में ब्लॉक कर दिया है.
फिलीपींस प्रशासन का आरोप है कि यह AI टूल अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने में सक्षम है, जो समाज के लिए गंभीर खतरा बन सकता है. खासतौर पर बच्चों से जुड़े कंटेंट को लेकर सरकार ने गहरी चिंता जताई है. अब इस पूरे मामले पर फिलीपींस सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के साथ सीधे बातचीत करने की तैयारी कर रही है.
Grok की वेबसाइट पर बैन क्यों लगाया गया
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस सरकार का मानना है कि Grok में पोर्नोग्राफिक कंटेंट जनरेट करने की क्षमता बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. साइबरक्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड कोऑर्डिनेटिंग सेंटर के प्रमुख रेनाटो पराइसो ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि AI टूल्स का इस्तेमाल किसी भी तरह से अश्लीलता, खासकर चाइल्ड पोर्नोग्राफी, फैलाने के लिए न किया जाए.
सरकार का कहना है कि Grok में मौजूद ऐसे फीचर्स तुरंत हटाए जाने चाहिए, जो आपत्तिजनक या गैरकानूनी कंटेंट बनाने की इजाजत देते हैं. इसी वजह से फिलीपींस में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश दिए गए कि वे Grok की वेबसाइट को ब्लॉक करें. अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला नागरिकों की सुरक्षा और बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
वेबसाइट बंद, लेकिन X पर अब भी मौजूद Grok
हालांकि फिलीपींस में Grok की वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन यह AI चैटबॉट अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उपलब्ध है. रेनाटो पराइसो ने इसे सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताया. उनका कहना है कि सरकारी एजेंसियां वेबसाइट्स को तो ब्लॉक कर सकती हैं, लेकिन X जैसे ग्लोबल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद फीचर्स तक पहुंच रोकना फिलहाल आसान नहीं है.
इसी वजह से फिलीपींस सरकार अब X के प्रतिनिधियों से सीधी बातचीत करना चाहती है, ताकि इस मुद्दे का कोई स्थायी और प्रभावी समाधान निकाला जा सके. सरकार चाहती है कि प्लेटफॉर्म स्तर पर ही ऐसे AI फीचर्स पर नियंत्रण लगाया जाए.
xAI और X की प्रतिक्रिया ने बढ़ाया विवाद
Elon Musk की AI कंपनी xAI की ओर से यह कहा गया है कि Grok से असली लोगों की अश्लील तस्वीरें बनाने की क्षमता को बंद किया जा रहा है. हालांकि, इस बयान के बावजूद विवाद पूरी तरह शांत नहीं हुआ है.
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की तरफ से इस पूरे मामले पर फिलहाल कोई स्पष्ट और आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. जब xAI से फिलीपींस सरकार के फैसले पर सवाल किया गया, तो कंपनी की ओर से सिर्फ “Legacy Media Lies” जैसा जवाब दिया गया. इस अस्पष्ट प्रतिक्रिया ने आलोचकों को और सवाल उठाने का मौका दे दिया है और विवाद को और हवा मिल गई है.
इंडोनेशिया और मलेशिया पहले ही दिखा चुके हैं सख्ती
फिलीपींस से पहले इंडोनेशिया और मलेशिया भी Grok को लेकर सख्त रुख अपना चुके हैं. इंडोनेशिया सरकार ने साफ कहा था कि उनका कदम महिलाओं, बच्चों और समाज को AI के जरिए बनाए जा रहे फर्जी और अश्लील कंटेंट से बचाने के लिए है.
वहीं मलेशिया ने तो इस मामले में और आगे बढ़ते हुए X और xAI के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तक दे दी है. इन फैसलों से यह साफ संकेत मिलता है कि एशियाई देशों में AI द्वारा बनाए जा रहे आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर चिंता तेजी से बढ़ रही है और सरकारें इसे हल्के में लेने के मूड में नहीं हैं.
AI कंटेंट पर बढ़ती वैश्विक चिंता
Grok को लेकर उठे इस विवाद ने एक बार फिर AI की सीमाओं और जिम्मेदार इस्तेमाल पर बहस छेड़ दी है. फिलीपींस, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे देशों की सख्ती यह दिखाती है कि आने वाले समय में AI कंपनियों पर कंटेंट कंट्रोल को लेकर और दबाव बढ़ सकता है. सरकारें चाहती हैं कि तकनीक का विकास समाज की सुरक्षा और नैतिक सीमाओं के भीतर ही हो, खासकर जब मामला बच्चों और संवेदनशील वर्गों से जुड़ा हो.
ये भी पढ़ें- आप नफरत में अंधे हैं... ए.आर. रहमान के ताजा बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, लगाया ये गंभीर आरोप