आप नफरत में अंधे हैं... ए.आर. रहमान के ताजा बयान पर भड़कीं कंगना रनौत, लगाया ये गंभीर आरोप

Kangana Ranaut On AR Rahman: ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान के एक हालिया इंटरव्यू ने फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में नई बहस छेड़ दी है. रहमान ने बदलते दौर में इंडस्ट्री के स्वरूप और उसमें दिखाई दे रहे धर्म के प्रभाव पर खुलकर बात की.

A.R. Kangana Ranaut got angry on Rahman's latest statement said You are blind in hatred
Image Source: Social Media

Kangana Ranaut On AR Rahman: ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान के एक हालिया इंटरव्यू ने फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में नई बहस छेड़ दी है. रहमान ने बदलते दौर में इंडस्ट्री के स्वरूप और उसमें दिखाई दे रहे धर्म के प्रभाव पर खुलकर बात की. उनका कहना था कि पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री के भीतर सांप्रदायिक सोच बढ़ी है और रचनात्मकता के बजाय कुछ और कारणों से फैसले लिए जा रहे हैं. रहमान के इस बयान के सामने आते ही यह मुद्दा तेजी से तूल पकड़ने लगा.

रहमान की टिप्पणी के बाद न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने प्रतिक्रिया दी, बल्कि हिंदूवादी संगठनों ने भी इस बयान पर आपत्ति जताई. लेखक जावेद अख्तर, गायक हरिहरन और शान जैसे नाम पहले ही इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके थे. अब इस बहस में अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की एंट्री ने विवाद को और तेज कर दिया है.

कंगना रनौत ने एआर रहमान के बयान का किया तीखा विरोध

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी साझा करते हुए रहमान के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने लिखा कि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें खुद अपनी राजनीतिक विचारधारा और एक खास विचारधारा का समर्थन करने की वजह से भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद, कंगना ने कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में रहमान जैसा पूर्वाग्रही और नफरत से भरा इंसान नहीं देखा.

‘इमरजेंसी’ से जुड़ा पुराना किस्सा सामने लाई कंगना

अपनी प्रतिक्रिया में कंगना ने अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म ‘इमरजेंसी’ का जिक्र भी किया. उन्होंने बताया कि वह फिल्म की कहानी सुनाने के लिए रहमान से मिलना चाहती थीं, लेकिन रहमान ने न सिर्फ कहानी सुनने से इनकार किया बल्कि उनसे मिलने से भी मना कर दिया. कंगना के मुताबिक, उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि रहमान किसी कथित ‘प्रोपेगेंडा फिल्म’ का हिस्सा नहीं बनना चाहते.

कंगना ने इसे विडंबना बताते हुए कहा कि ‘इमरजेंसी’ को आलोचकों ने सराहा और यहां तक कि विपक्षी दलों के नेताओं ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए उन्हें पत्र भेजे. इसके बावजूद, रहमान ने बिना फिल्म देखे ही अपने मन में धारणा बना ली. कंगना ने लिखा कि उन्हें इस रवैये पर रहमान के लिए दुख होता है.

रहमान के किस बयान से शुरू हुआ पूरा विवाद

दरअसल, एआर रहमान ने बीते दिनों बीबीसी एशियन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने कभी प्रोजेक्ट्स के पीछे भागने में विश्वास नहीं किया. उनका मानना है कि अगर काम में सच्ची लगन हो, तो वही काम दिलाने के लिए काफी होती है.

रहमान ने आगे कहा कि पिछले करीब आठ वर्षों से वह महसूस कर रहे हैं कि म्यूजिक इंडस्ट्री की कमान ऐसे लोगों के हाथ में चली गई है, जिनकी प्राथमिकता रचनात्मकता नहीं है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इसमें धर्म से जुड़े पहलू हो सकते हैं, हालांकि उनके सामने कोई यह बात सीधे तौर पर नहीं कहता. उनके अनुसार, ऐसी बातें अक्सर पीठ पीछे कानाफूसी के रूप में होती रहती हैं.

बयान के बाद इंडस्ट्री में जारी है बहस

रहमान के इस बयान के बाद म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में विचारधाराओं, रचनात्मक स्वतंत्रता और कथित पक्षपात को लेकर बहस और तेज हो गई है. जहां कुछ लोग इसे कलाकार का निजी अनुभव बता रहे हैं, वहीं कई इसे पूरे उद्योग पर लगाया गया गंभीर आरोप मान रहे हैं. कंगना रनौत की प्रतिक्रिया के बाद यह विवाद और गहराता नजर आ रहा है और आने वाले दिनों में इस पर और भी प्रतिक्रियाएं सामने आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- EPF धारकों को पैसा निकालने में होगी आसानी, UPI विड्रॉल की तारीख आई सामने; जानें कब से हो सकता है शुरू