नई किफायती दाम में इलेक्ट्रिक कार लेने का सपना पूरा करेगी टाटा मोटर्स, जल्द लॉन्च होगी ये कार

    देश को टियागो पंच और नेक्सन जैसी किफायती इलेक्ट्रिक देने वाली टाटा मोटर्स जल्द ही एक और किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाटा मोटर्स एक नई किफायती इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है.

    Tata motors soon to be launched new electric car in budget range
    Image Source: Social Media

    देश को टियागो पंच और नेक्सन जैसी किफायती इलेक्ट्रिक देने वाली टाटा मोटर्स जल्द ही एक और किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाटा मोटर्स एक नई किफायती इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है. टाटा मोटर्स 8 से 11 लाख रुपये के सेगमेंट में नई किफायती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की योजना बना रही है. संभावना है कि ये टाटा की अल्ट्रोज ईवी हो सकती है, क्योंकि इस प्राइस रेंज में टाटा के पास अब तक अल्ट्रोज का ईवी वर्जन नहीं है.


    टाटा मोटर्स Tiago.ev और Punch.ev के साथ टाटा मोटर्स भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. लेकिन इस सेगमेंट में हाल ही में एमजी मोटर्स की विंडसर ईवी से कड़ी टक्कर मिल रही है. अब टाटा मोटर्स एक और किफायती इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है, क्योंकि अन्य कंपनियां भी मिड और प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं.

    कंपनी ने दिया ये संकेत

    टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ कमर्शियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने कहा, “हमारे पास 8-11 लाख रुपये की कीमत वाले कुछ उत्पाद हैं. हम चाहते हैं कि अल्ट्रोज (ईवी) एक स्पेशल भूमिका निभाए. हमारे पास दो उत्पाद हैं, जहां अल्ट्रोज़ (ईवी) को होना चाहिए था. हम सही समय का इंतजार करेंगे जब पोर्टफोलियो में अल्ट्रोज के लिए उचित भूमिका होगी और साथ ही ईवी वर्जन को लेकर आएंगे.”

    प्रीमियम हैचबैक में टाटा की हिस्सेदारी

    टाटा मोटर्स ने एक दिन पहले ही अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया है. नए मॉडल में फीचर्स लेकर डिजाइन तक कई बदलाव किए गए हैं. नई अल्ट्रोज मारुति बलेनो से लेकर हुंडई I20 तक को टक्कर देगी. देश में प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में हर महीने 30,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक रही हैं. इस वक्त टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत है, जो दो साल पहले तक 25 प्रतिशत थी. नई अल्ट्रोज से कंपनी को भरोसा है कि उसकी बिक्री बढ़ोतरी होगी.

    यह भी पढ़ें: KTM को खरीदेगा बजाज ऑटो, 7,765 करोड़ रुपए में होगी डील, दिवालियेपन से जूझ रही कंपनी