बॉलीवुड की यंग और ग्लैमरस जोड़ियों में शुमार तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर प्यार का इज़हार करने के बाद अब दोनों ने पहली बार अपने रिश्ते की शुरुआत से जुड़ी कुछ बेहद निजी और खूबसूरत यादें साझा की हैं. पहली मुलाकात से लेकर पहली रोमांटिक ट्रिप तक, इस कपल की कहानी किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती.
‘ट्रैवल प्लस लेजर इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने अपने और तारा के रिश्ते पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि दोनों ने शुरुआत से ही अपने जज़्बातों को अपनाया और कभी उन्हें छिपाने की कोशिश नहीं की. वीर के मुताबिक, उन्हें यह बात सबसे ज्यादा पसंद है कि वे दोनों एक-दूसरे के लिए जो महसूस करते हैं, उसे जाहिर करने से कभी पीछे नहीं हटे.
एक म्यूजिकल रात से हुआ एहसास
जब उनसे पूछा गया कि ऐसा कौन सा पल था जिसने रिश्ते को एक नई दिशा दी, तो वीर ने पहली डेट नाइट को याद किया. उन्होंने बताया कि वह शाम पूरी तरह संगीत और भावनाओं से भरी हुई थी. वीर ने पियानो बजाया और तारा ने सुबह होने तक गाना गाया. उसी रात उन्हें एहसास हुआ कि यह रिश्ता खास है और दोनों एक-दूसरे को अलग नजरिए से देखने लगे.
तारा ने बताया कैसा है उनका बॉन्ड
तारा सुतारिया ने भी वीर के साथ अपने रिश्ते को बेहद सुकूनभरा बताया. उन्होंने कहा कि समय के साथ दोनों के बीच एक गहरा कनेक्शन बन गया है. तारा के मुताबिक, वे हर अच्छे-बुरे दौर में एक-दूसरे का साथ देते हैं और ऐसा लगता है जैसे वे एक-दूसरे को सालों से जानते हों. शुरू से ही दोनों के बीच खुलापन और भरोसा रहा है.
ट्रैवल और लाइफ को लेकर एक जैसी सोच
साथ में घूमने-फिरने की प्लानिंग पर बात करते हुए तारा ने कहा कि दोनों की पसंद काफी मिलती-जुलती है. अच्छा खाना, देर रात तक जागना, बेहतरीन संगीत और घंटों बातें करना—इन सबने उनके रिश्ते को और आसान बना दिया है. उन्होंने साफ कहा कि उनके बीच कभी दिखावा नहीं रहा, सबकुछ नेचुरल और सच्चा है.
करियर और फ्यूचर प्लान
वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया को आज बी-टाउन के सबसे क्यूट और चर्चित कपल्स में गिना जाता है. सोशल मीडिया पर उनके रोमांटिक पोस्ट अक्सर वायरल रहते हैं और फैंस अब उन्हें एक कदम आगे बढ़ते देखने के लिए बेकरार हैं. वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो वीर ने जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान नजर आए थे. वहीं तारा सुतारिया ने 2019 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी और अब वह ‘टॉक्सिक: अ फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में दिखाई देने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: तलाक की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-बर्दाश्त नहीं करेंगे...