Suzuki e-Access: बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एंट्री करने जा रही है. कंपनी ने अपने इस नए मॉडल Suzuki e-Access का प्रोडक्शन गुड़गांव स्थित प्लांट में शुरू कर दिया है. लॉन्च के बाद यह स्कूटर सीधे Honda Activa e, TVS iQube, Ather Rizta, Bajaj Chetak और Ola S1 जैसे लोकप्रिय मॉडलों को टक्कर देगा.
दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस
Suzuki e-Access में 4.1 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 15 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसे 3.07 kWh की LFP बैटरी से पावर मिलता है. कंपनी के मुताबिक यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर करीब 95 किलोमीटर तक की रेंज देगा, जो शहर की डेली कम्यूटिंग के लिए पर्याप्त है.
चार्जिंग का विकल्प
AC चार्जर से बैटरी को 0% से 100% तक चार्ज करने में करीब 6 घंटे 20 मिनट लगेंगे, वहीं 80% तक चार्जिंग में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा. वहीं DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह स्कूटर सिर्फ 2 घंटे 12 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा और 80% चार्ज केवल 1 घंटे 12 मिनट में पूरा हो सकेगा.
ड्राइव मोड्स की रेंज
ई-एक्सेस में राइडर्स के लिए तीन ड्राइविंग मोड्स का विकल्प भी होगा:
लॉन्च और संभावित कीमत
कंपनी ने संकेत दिया है कि Suzuki e-Access को सितंबर 2025 तक भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है. इसकी अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत ₹1 लाख से ₹1.20 लाख के बीच हो सकती है. वर्तमान में इसी रेंज में Bajaj Chetak, Odyssey Racer और Okaya Fast F3 जैसे मॉडल उपलब्ध हैं.
टेक्नोलॉजी में आत्मनिर्भर भारत
e-Access की एक खास बात यह भी है कि इसका अधिकतर निर्माण भारत में ही किया जा रहा है, जिससे यह Make in India पहल को भी मजबूत करता है.
यह भी पढ़ें: KTM को खरीदेगा बजाज ऑटो, 7,765 करोड़ रुपए में होगी डील, दिवालियेपन से जूझ रही कंपनी