ऑनलाइन खरीद पाएंगे इस कंपनी की बाइक, कंपनी ने Flipkart के साथ मिलाया हाथ

    अब आप सुजुकी की बाइक और स्कूटर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. सुजुकी 2 व्हीलर्स ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत अब कंपनी की कुछ पॉपुलर बाइक और स्कूटर जैसे Avenis, V-Strom SX, Gixxer और Gixxer SF 250 को फ्लिपकार्ट के जरिए ऑर्डर किया जा सकेगा.

    ऑनलाइन खरीद पाएंगे इस कंपनी की बाइक, कंपनी ने Flipkart के साथ मिलाया हाथ
    Image Source: Social Media

    अब आप सुजुकी की बाइक और स्कूटर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. सुजुकी 2 व्हीलर्स ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत अब कंपनी की कुछ पॉपुलर बाइक और स्कूटर जैसे Avenis, V-Strom SX, Gixxer और Gixxer SF 250 को फ्लिपकार्ट के जरिए ऑर्डर किया जा सकेगा. यह फैसला कंपनी ने अपने वाहनों की बिक्री बढ़ाने और ग्राहकों को ज्यादा सुविधा देने के लिए लिया है.

    रिकॉर्डतोड़ बिक्री का साल

    वित्त वर्ष 2025 में सुजुकी ने अब तक की सबसे उच्चतम बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने घरेलू और एक्सपोर्ट मिलाकर कुल 12.56 लाख दोपहिया वाहन बेचे, जो कि पिछले साल (FY2024) की तुलना में 11% ज्यादा है. सुजुकी का Access स्कूटर 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिससे कंपनी का दबदबा बना हुआ है.

    यह भी पढ़े: ये कैसे हुआ? भारत पहुंचा कोरियाई कपल, ऑटो और बस वालों से बात करके हुए हैरान; VIDEO वायरल

    बीते 4 साल में दोगुनी हुई बिक्री

    पिछले चार वर्षों में सुजुकी की बिक्री लगभग दोगुनी हो गई है. FY2024 में घरेलू बिक्री थी: 10,45,662 यूनिट्स. FY2023 में यह थी: 9,21,009 यूनिट्स. हालांकि, निर्यात (एक्सपोर्ट) में थोड़ा गिरावट देखने को मिली है. FY2025 में: 2,10,499 यूनिट्स. FY2024 में: 2,12,893 यूनिट्स

    नए नियमों के हिसाब से स्कूटर अपग्रेड

    सुजुकी ने अपने पॉपुलर स्कूटर Avenis और Burgman को अब OBD-2B नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट कर दिया है. अब इनके साथ V-Strom और Gixxer सीरीज की सभी मोटरसाइकिलें भी इन नए नियमों को फॉलो करती हैं. Avenis OBD-2B की शुरुआती कीमत: ₹93,200 (एक्स-शोरूम) स्पेशल एडिशन (नई मेटैलिक मैट ब्लैक और टाइटेनियम सिल्वर कलर में): ₹94,000 (एक्स-शोरूम).

    Suzuki Avenis की खासियत

    •    इंजन: 124.3cc, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, ऑल-एल्युमिनियम
    •    पावर: 8.5 bhp @ 6,750 rpm
    •    टॉर्क: 10 Nm @ 5,500 rpm
    •    तकनीक: फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और Suzuki Eco Performance (SEP)
    •    ये स्कूटर न सिर्फ दमदार परफॉर्मेंस देता है बल्कि माइलेज और स्मूथ राइडिंग भी सुनिश्चित करता है. सुजुकी की यह नई डिजिटल पहल ग्राहकों को अपनी पसंदीदा बाइक और स्कूटर खरीदने के लिए एक आसान और डिजिटल रास्ता देगी. वहीं कंपनी की बढ़ती बिक्री यह दिखाती है कि ग्राहक इसके प्रोडक्ट्स को खूब पसंद कर रहे हैं.