हिंदू धर्म अपना चुके हैं सुनीता विलियम्स के पति, जानिए कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

    सुनीता की घर वापसी का जश्न दुनियाभर में मनाया जा रहा है, वहीं उनका परिवार भी इस खुशी में शामिल है. इस खुशी में उनके पति माइकल जे. विलियम्स का भी अहम योगदान है.

    Sunita Williams husband has adopted Hinduism know their love story
    सुनीता विलियम्स | Photo: ANI

    नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर आखिरकार स्पेस में नौ महीने बिताने के बाद धरती पर लौट आए हैं. वे दोनों स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए सुरक्षित रूप से घर पहुंचे. उनका यह मिशन केवल आठ दिनों का होना था, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण बोइंग स्टारलाइनर में आई समस्या ने इसे नौ महीने तक खींच दिया.

    जहां दुनिया भर में सुनीता की घर वापसी का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं उनका परिवार भी इस खुशी में शामिल है. इस खुशी में उनके पति माइकल जे. विलियम्स का भी अहम योगदान है, जो हमेशा उनके सपोर्ट सिस्टम का हिस्सा रहे हैं. हालांकि, वे लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन उनकी और सुनीता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

    कौन हैं माइकल जे. विलियम्स?

    सुनीता विलियम्स की पहचान पूरी दुनिया में है, लेकिन उनके पति माइकल जे. विलियम्स भी किसी से कम नहीं हैं. वे अमेरिकी कानून प्रवर्तन विभाग में यूएस मार्शल के रूप में काम करते हैं और इससे पहले हेलिकॉप्टर पायलट रह चुके हैं, जिससे उन्हें उच्च जोखिम वाली परिस्थितियों को संभालने का अच्छा अनुभव मिला. यह प्रशिक्षण उनके और सुनीता के जीवन में बेहद काम आया, खासकर उनके स्पेस मिशन के दौरान, क्योंकि माइकल हमेशा उनकी सुरक्षा और मिशन को लेकर जागरूक रहते थे.

    माइकल लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. उनका समर्थन ही सुनीता की सफलता का एक अहम हिस्सा रहा है.

    कैसे हुई थी पहली मुलाकात?

    साल 1987 में, जब सुनीता और माइकल अमेरिका के मैरीलैंड स्थित नेवल एकेडमी, एनापोलिस में ट्रेनिंग कर रहे थे, तब दोनों की पहली मुलाकात हुई. दोनों की ही ट्रेनिंग के दौरान ही दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई. माइकल की तरह, सुनीता भी हेलिकॉप्टर पायलट थीं, और यही उनकी दोस्ती का आधार बना. कुछ सालों के रिश्ते के बाद दोनों ने शादी कर ली. आज भी उनका रिश्ता मजबूत बना हुआ है और दोनों एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं.

    माइकल जे. विलियम्स ने शादी के बाद हिंदू धर्म को अपनाया. हालांकि, वे इस धर्म के अनुयायी नहीं थे, लेकिन सुनीता के साथ अपने जीवन की यात्रा में उन्होंने इस धर्म को अपनाया और दोनों ही आध्यात्मिक रुझान रखते हैं. वे एक-दूसरे के आध्यात्मिक सफर का सम्मान करते हैं.

    ये भी पढ़ेंः 'जेलेंस्की-पुतिन को गले लगाते हैं मोदी, दोनों भारत की सुनते हैं': शशि थरूर