पहलगाम में हुए खूनी आतंकी हमले के बाद भारत आतंकवाद पर खुलकर निर्णायक कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है, वहीं देश के भीतर राजनीति का पारा भी तेज़ी से चढ़ता जा रहा है. हमले की आंच अब दिल्ली के सियासी गलियारों में महसूस की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इस मौके पर विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “पाकिस्तान का विपक्ष भारत से कहीं ज़्यादा जिम्मेदार है.”