भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर कड़ा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि हिंसा की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) की रिपोर्ट में यह साफ तौर पर सामने आया है कि हिंसा सुनियोजित रूप से हिंदुओं को निशाना बनाकर की गई थी और इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेताओं की भूमिका भी सामने आई है.