शिल्पा शेट्टी के पति राज ने प्रेमानंद महाराज को किडनी देने का किया ऑफर, संत का जवाब सुनकर भावुक हो जाएंगे आप

    Shilpa Shetty Raj Kundra met Premanand Maharaj: कभी ठुमकों से देश भर का दिल जीतने वाली शिल्पा शेट्टी आजकल आध्यात्मिक पथ पर चल रही हैं. ग्लैमर की दुनिया से कुछ पल का विराम लेकर हाल ही में वो अपने पति राज कुंद्रा के साथ वृंदावन पहुंचीं, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया.

    Shilpa Shetty husband Raj donate his kidney to Premananda Maharaj know more
    Image Source: Social Media

    Shilpa Shetty Raj Kundra met Premanand Maharaj: कभी ठुमकों से देश भर का दिल जीतने वाली शिल्पा शेट्टी आजकल आध्यात्मिक पथ पर चल रही हैं. ग्लैमर की दुनिया से कुछ पल का विराम लेकर हाल ही में वो अपने पति राज कुंद्रा के साथ वृंदावन पहुंचीं, जहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लिया. इस मुलाकात में भले ही माहौल शांत और अध्यात्म से भरा हुआ था, लेकिन जो कुछ भी वहां घटा, उसने सभी की भावनाओं को छू लिया.

    वृंदावन की पावन भूमि पर शिल्पा ने संत प्रेमानंद महाराज से ‘राधा नाम जप’ की महिमा को लेकर सवाल किया. इस पर संत जी ने बेहद सरल शब्दों में समझाया कि नामजप से न सिर्फ आत्मा को शांति मिलती है, बल्कि जीवन की कठिनाइयां भी दूर हो जाती हैं. यह संवाद पूरी तरह आध्यात्मिक था, लेकिन जो बात दिल को सबसे ज्यादा छू गई, वो राज कुंद्रा की ओर से आई.

    "अगर आपकी जरूरत हो तो मेरी एक किडनी ले लीजिए" 

    बातचीत के दौरान प्रेमानंद महाराज ने सहजता से बताया कि उनकी दोनों किडनियां पिछले 10 वर्षों से फेल हैं और वे अब भी बिना किसी भय के जीवन को स्वीकार कर रहे हैं. यह सुनकर राज कुंद्रा भावुक हो उठे और बोले, "मैं पिछले दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं. आपके वीडियो मुझे हर बार जवाब देते हैं. अगर मेरी एक किडनी आपके किसी काम आ सके, तो मैं इसे देने को तैयार हूं." यह शब्द सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति स्तब्ध रह गया, यहां तक कि शिल्पा शेट्टी भी कुछ पल के लिए बोल नहीं पाईं.

    ‘बुलावा जब आएगा, तब जाना ही होगा’

    राज की इस भावनात्मक पेशकश पर संत प्रेमानंद महाराज ने मुस्कुराते हुए प्रेम से कहा, "आपका यह भाव ही मेरे लिए सबसे बड़ी सेवा है. जब तक प्रभु का बुलावा नहीं आता, तब तक यह शरीर भी सेवा करता रहेगा. लेकिन आपकी भावना को हम सादर स्वीकार करते हैं." इस पूरे प्रसंग का वीडियो और विवरण अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग राज कुंद्रा की इंसानियत और प्रेमानंद महाराज की अध्यात्मिक शक्ति की सराहना कर रहे हैं.

    यह भी पढ़ें- 15 अगस्त 2020 का वो दिन, जब धोनी के कारण नम हो गई थी लाखों लोगों की आंखें, तोड़ दिया था फैंस का दिल