Amethi के पास इंडो-रशियन राइफल्स फैक्ट्री में बनेगी 'शेर'' AK-203 Rifle

    Sher will be made in Indo-Russian Rifles Factory

    नई दिल्ली: भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ी उपलब्धि जल्द ही हासिल होने जा रही है. उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित कोरवा ऑर्डनेंस फैक्ट्री में AK-203 असॉल्ट राइफल का उत्पादन जोरों पर है. यह राइफल भारत-रूस के संयुक्त उपक्रम इंडो-रशियन राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (IRRPL) के अंतर्गत विकसित की जा रही है.

    31 दिसंबर, 2025 को इस फैक्ट्री से पहली 100% स्वदेशी AK-203 राइफल सेना को सौंपी जाएगी. इस पूरी तरह स्वदेशी राइफल को प्रतीकात्मक रूप से ‘शेर’ नाम दिया जाएगा.