All Party Delegation: जब आमने-सामने हुए Shashi Tharoor और उनका पत्रकार बेटा Ishan Tharoor

    Shashi Tharoor and his journalist son Ishan Tharoor

    अमेरिका में भारतीय डेलिगेशन की अगुआई कर रहे शशि थरूर से उनके बेटे इशान थरूर ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान के शामिल होने के बारे में सवाल पूछा। इशान ने पूछा कि क्या किसी देश ने हमले में पाकिस्तान के शामिल होने का सबूत मांगा है, खासकर जब पाकिस्तान इनकार कर रहा है? इस पर शशि थरूर ने कहा कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ पुख्ता सबूत न होते, तो भारत ने जो कार्रवाई की, वो न की होती। बहुत सीधी बात है कि किसी को कोई शक नहीं था और हमसे किसी ने सबूत नहीं मांगा।