धड़ल्ले से गिरी Samsung के इस धाकड़ फोन की कीमत, यहां मिल रही 34,000 रुपये की छूट, फटाफट चेक करिए ऑफर

अगर आप कम बजट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. सैमसंग का Galaxy S24 अब 34,000 रुपये से भी ज्यादा की छूट पर उपलब्ध है.

Samsung Galaxy S24 is available with a discount of over ₹34,000 Check deal here
Image Source: Social Media

अगर आप कम बजट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. सैमसंग का Galaxy S24 अब 34,000 रुपये से भी ज्यादा की छूट पर उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक, जिससे आपका स्मार्टफोन अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा. 

Galaxy S24 के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस

Galaxy S24 स्मार्टफोन 6.2 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ था, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इस फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है, जो कि 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. फ्रंट कैमरा 12MP का है, जिससे आप शानदार सेल्फी ले सकते हैं. फोन में 4,000mAh की बैटरी है, जो पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम है.

सैमसंग Galaxy S24 पर अमेजन डील

अमेजन पर इस समय Galaxy S24 पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है. इस फोन की भारत में लॉन्च कीमत 74,999 रुपये थी, लेकिन अब यह सिर्फ 40,999 रुपये में उपलब्ध है. यानी आपको लगभग 34,000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है. इसके अलावा, इस डील पर 1,229 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है, जिससे इसका कीमत और भी कम होकर करीब 40,000 रुपये रह जाती है. यह डील एम्बर येलो (8GB 128GB) वेरिएंट पर उपलब्ध है, जो कि बेहद आकर्षक है.

OnePlus 13R भी हुआ सस्ता

अगर आप सैमसंग Galaxy S24 के अलावा कोई और बेहतरीन स्मार्टफोन देख रहे हैं, तो OnePlus 13R पर भी शानदार छूट मिल रही है. यह फोन फ्लिपकार्ट पर 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुआ था, लेकिन अब आप इसे 38,000 रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, बैंक ऑफर्स के जरिए कीमत और कम की जा सकती है. OnePlus 13R में 6.7 इंच का LTPO 4.1 AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबा बैकअप देती है.

ये भी पढ़ें: 10001mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme P4 Power 5G, कीमत से लेकर फीचर्स तक... यहां जानें सबकुछ