Bigg Boss 19: हर साल जैसे ही ‘बिग बॉस’ का नया सीज़न सामने आता है, दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ जाती है. सलमान खान के दमदार होस्टिंग स्टाइल और शो के हाई-वोल्टेज ड्रामे के चलते यह रियलिटी शो हमेशा चर्चा में रहता है. ‘बिग बॉस 19’ को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब बज़ बना हुआ है. जहां एक ओर फैंस कयास लगा रहे हैं कि इस बार कौन से सितारे घर में नजर आएंगे, वहीं दूसरी ओर कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्होंने इस साल बिग बॉस के घर में कदम रखने से साफ इंकार कर दिया है.
चलिए जानते हैं उन नामों को, जिन्हें ‘बिग बॉस 19’ का न्योता तो मिला, लेकिन उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया-
1. राज कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को ‘बिग बॉस 19’ के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि, 'द ट्रेटर्स' में सराहना बटोरने के बाद उन्होंने इस बार शो से दूरी बनाए रखने का फैसला लिया। माना जा रहा है कि वे अपनी इमेज को लेकर सतर्क हैं।
2. पूरव झा
यूट्यूबर और डिजिटल क्रिएटर पूरव झा ने भी शो में जाने से इनकार कर दिया है। वह 'द ट्रेटर्स' में पहले ही नजर आ चुके हैं और अब अपने डिजिटल प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं।
3. लता सबरवाल
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम लता सबरवाल ने निजी कारणों के चलते बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया। अब वे एक्टिंग से भी दूरी बना चुकी हैं।
4. विक्रम सिंह
‘हीरोपंती’ जैसे फिल्मों में काम कर चुके विक्रम सिंह भी इस बार शो का हिस्सा नहीं बनेंगे। उन्होंने भी ऑफर को मना कर दिया है।
5. ममता कुलकर्णी
90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के फैंस उन्हें शो में देखने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन उन्होंने भी इस इन्विटेशन को अस्वीकार कर दिया।
6. मुनमुन दत्ता
‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह था, लेकिन उन्होंने भी इस बार शो में न आने का निर्णय लिया।
7. जन्नत जुबैर
यंग सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर को भी शो में लाने की कोशिश की गई थी, मगर उन्होंने फिलहाल बिग बॉस में न जाने का विकल्प चुना है।
8. समय रैना
कॉमेडियन और शतरंज कमेंटेटर समय रैना हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। उन्हें भी शो के लिए अप्रोच किया गया, लेकिन उन्होंने भी शो में जाने से मना कर दिया।
9. राम कपूर और शरद मल्होत्रा
टीवी इंडस्ट्री के दो बड़े नाम — राम कपूर और शरद मल्होत्रा — का नाम भी लिस्ट में था। हालांकि, खबर है कि दोनों ने शो से दूरी बना ली है।
10. अनीता हसनंदानी
‘ये है मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को भी शो में आने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
11. कृष्णा श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ हर साल चर्चाओं में रहती हैं, लेकिन इस बार भी उन्होंने शो में आने से मना कर दिया।
12. यूलिया वंतूर
सलमान खान की करीबी मानी जाने वाली यूलिया वंतूर का नाम सुनकर फैंस बेहद उत्साहित थे, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने भी बिग बॉस के ऑफर को ना कह दिया है।
‘बिग बॉस 19’ को लेकर भले ही चर्चाएं जोरों पर हैं, लेकिन कई बड़े नाम शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते। कुछ अपनी इमेज को लेकर सतर्क हैं, तो कुछ अपने निजी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार कौन-कौन से सितारे इस बार घर में एंट्री लेते हैं।
ये भी पढ़ें- Bharat 24 Conclave: नितिन गडकरी ने टॉयलेट का पानी बेचकर कमाए 300 करोड़ रुपए, खुद किया खुलासा