सालाना 1 रुपये सैलरी... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा SBI का ये चेक, जानिए किसका है

    इंस्टीट्यूशनल और कैपेसिटी बिल्डिंग में अपना योगदान देने वाले माइंडट्री के को-फाउंडर सुब्रतो बागची ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया.

    Salary Rs 1 per year SBI cheque viral on social media
    Image Source: Social Media

    इंस्टीट्यूशनल और कैपेसिटी बिल्डिंग में अपना योगदान देने वाले माइंडट्री के को-फाउंडर सुब्रतो बागची ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. बागची ने अपनी आखिरी सैलरी का एसबीआई चेक पोस्ट किया, जिसमें उनकी सैलरी मात्र 1 रुपये थी. यह चेक उनके ओडिशा सरकार के साथ काम करने के दौरान का था, जब उन्होंने बतौर चीफ एडवाइजर अपनी सेवाएं दीं.

    बागची ने बताया कि ओडिशा सरकार के साथ काम करते हुए उन्होंने पूरे 8 सालों तक हर साल 1 रुपये का भुगतान लिया, और यह चेक उनके लिए जीवन का सबसे मूल्यवान उपहार है.

    सोशल मीडिया पर बागची का संदेश

    अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बागची ने इस चेक को शेयर करते हुए लिखा, "इस एक जीवन में सबसे बड़ी संपत्ति क्या है जिसे मैं कभी छोड़ना नहीं चाहूंगा? खैर, मैंने ओडिशा सरकार के साथ किए गए हर साल के काम के लिए 1 रुपये का भुगतान लिया. 8 सालों तक मुझे 8 चेक मिले, और आज मैं जो चेक शेयर कर रहा हूं, वह मेरे लिए बहुत खास है."

    यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, और कई यूजर्स ने इसे सच्चे नेतृत्व और देश सेवा का प्रेरणादायक उदाहरण बताया. एक यूजर ने बागची की प्रशंसा करते हुए कहा, "ओडिशा के लिए आपका योगदान अतुलनीय है. आप यदि कॉर्पोरेट जगत में होते, तो 8,000 करोड़ रुपये कमा सकते थे. आपको सलाम है."

    एक अन्य यूजर ने बागची के समर्पण को सराहते हुए लिखा, "आप एक महान व्यक्तित्व हैं, जो अपने देश के बारे में सोचते हैं, न कि केवल व्यक्तिगत विकास के बारे में." इसके अलावा एक और यूजर ने कहा, "आपके द्वारा किए गए महान कार्यों को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है. आप एक जीवित किंवदंती और प्रेरणा के स्रोत हैं."

    बागची का प्रभावी योगदान

    सुब्रतो बागची ने ओडिशा स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा, COVID-19 महामारी के दौरान वह ओडिशा सरकार के मुख्य प्रवक्ता के रूप में सक्रिय रहे. उनकी सेवाओं ने राज्य और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

    ये भी पढ़ेंः इजरायल की LORA मिसाइल में ऐसा क्या खास, भारत का आया दिल! एक वार से कांप जाएंगे तु्र्की और पाकिस्तान