मॉस्को/कीव: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच 9 मई को होने वाली विक्ट्री डे परेड को लेकर भू-राजनीतिक तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि यदि कोई विदेशी मेहमान मॉस्को में होने वाली परेड में शामिल होता है, तो यूक्रेन उसकी सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकता. वहीं रूस ने भी दो टूक शब्दों में चेताया है कि यदि इस ऐतिहासिक दिवस पर हमला हुआ, तो कीव पर भारी सैन्य प्रतिक्रिया हो सकती है.
ज़ेलेंस्की का स्पष्ट संदेश: हम जिम्मेदार नहीं
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "जो कुछ भी रूस में होता है, उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं है. वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व रूस का है, न कि यूक्रेन का." ज़ेलेंस्की का यह बयान उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं के संदर्भ में आया है जो इस वर्ष की विक्ट्री डे परेड में शामिल होने के लिए मॉस्को पहुंच रहे हैं.
मेदवेदेव की तीखी प्रतिक्रिया
इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रूस के पूर्व राष्ट्रपति और सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने ज़ेलेंस्की को "उकसावे की राजनीति" का दोषी ठहराया. उन्होंने चेतावनी दी कि "अगर 9 मई को मॉस्को पर हमला होता है, तो यह गारंटी नहीं दी जा सकती कि 10 मई को कीव अस्तित्व में रहेगा."
रूस का विक्ट्री डे: सैन्य शक्ति का प्रदर्शन
रूस हर वर्ष 9 मई को विक्ट्री डे के रूप में द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर मिली जीत का स्मरण करता है. यह आयोजन मॉस्को के रेड स्क्वायर पर एक भव्य सैन्य परेड के रूप में होता है, जिसमें रूस अपनी सैन्य ताकत का प्रदर्शन करता है. इस बार भी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में परेड आयोजित होगी और 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिनमें चीन, ब्राज़ील, वेनेजुएला और सर्बिया प्रमुख हैं.
सीज़फायर पर गतिरोध
परेड को ध्यान में रखते हुए रूस ने 8 से 10 मई तक 72 घंटे के सीज़फायर की घोषणा की है. हालांकि ज़ेलेंस्की ने इसे अपर्याप्त बताते हुए कम से कम 30 दिन के युद्धविराम की मांग की है. पुतिन पहले ही इस मांग को खारिज कर चुके हैं.
परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं पड़ेगी- पुतिन
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी हालिया डॉक्यूमेंट्री "रूस, क्रेमलिन, पुतिन, 25 साल" में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन संघर्ष में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, "2022 में जो अभियान शुरू किया गया था, उसे पूरा करने के लिए हमारे पास पर्याप्त पारंपरिक सैन्य संसाधन हैं."
भविष्य की राजनीति पर पुतिन के संकेत
72 वर्षीय पुतिन ने पहली बार अपने संभावित उत्तराधिकारी के मुद्दे पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि “चुनाव लोगों के लिए होते हैं, और विकल्प सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि कई होने चाहिए.” उनके इस बयान को भविष्य के राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब वह 25 वर्षों से सत्ता में हैं.
ये भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना को मिली इजरायली ताकत, I-Derby ER और Astra Mk-1 से Su-30MKI फाइटर जेट मचाएगा कोहराम