अमृतसर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में शहीद भगत सिंह नगर (पूर्व में नवांशहर) के एक जंगल से संभावित आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.
राज्य की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने अमृतसर यूनिट के साथ मिलकर तिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास एक सुनसान इलाके में तलाशी अभियान चलाया, जहां से 2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), 2 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), 5 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस सेट बरामद हुआ.
ISI से जुड़े नेटवर्क की आशंका
पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने इस बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच से संकेत मिलते हैं कि यह सामग्री पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा समर्थित नेटवर्क द्वारा छिपाई गई हो सकती है. उनके मुताबिक, इसका उद्देश्य राज्य में स्लीपर सेल को दोबारा सक्रिय करना हो सकता है.
पुलिस का मानना है कि बरामद विस्फोटक भविष्य की किसी आतंकी साजिश के लिए इकट्ठा किया गया था. केस दर्ज कर लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां इसके पीछे के नेटवर्क की पहचान करने में जुटी हैं.
गुरदासपुर में संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार
सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के बीच, गुरदासपुर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक व्यक्ति को बीएसएफ ने हिरासत में लिया. पकड़े गए व्यक्ति के पास पाकिस्तान का राष्ट्रीय पहचान पत्र मिला है और उसकी पहचान हुसनैन के रूप में हुई है, जो गुजरांवाला का निवासी बताया गया है.
प्राथमिक पूछताछ में उसने खुद को भटके हुए नागरिक के रूप में बताया है. हालांकि, बीएसएफ को उसके पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है, और मामले की विस्तृत जांच जारी है.
जासूसी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
इसी बीच, अमृतसर पुलिस ने दो दिन पहले दो व्यक्तियों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पलक शेर मसीह और सूरज मसीह नाम के ये दोनों व्यक्ति सीमावर्ती इलाकों की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने के आरोप में पकड़े गए हैं.
जांच में सामने आया है कि दोनों ने कथित तौर पर सेना की गतिविधियों की तस्वीरें, वीडियो और लोकेशन डेटा वॉट्सऐप और अन्य माध्यमों से पाकिस्तान में मौजूद लोगों को भेजा था. ये दोनों अमृतसर जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के संपर्क में थे, जो पहले से ISI से जुड़े नेटवर्क में शामिल बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में 24 घंटे में 7 फीट कम हुआ चिनाब का पानी, भारत ने दो बांध बंद किए, 3 करोड़ लोगों पर असर