नई दिल्ली: आज, माननीय जल शक्ति मंत्री की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पर एक गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया गया. भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्री, देश भर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए भविष्य की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श करने हेतु इस महत्वपूर्ण आयोजन में एकत्रित हुए.
सम्मेलन में राज्यों की सर्वोत्तम प्रथाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को प्रदर्शित किया गया तथा इस बात पर चर्चा के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान किया गया कि किस प्रकार ये मॉडल मिशन के अगले चरण को सूचित और सुदृढ़ कर सकते हैं.
पेयजल और स्वच्छता विभाग (डीडीडब्ल्यूएस) द्वारा नियोजित "स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी) प्रगति और एसबीएम-जी अगले चरण पर विचार-मंथन पर गोलमेज सम्मेलन" में एसबीएम-जी के तहत उपलब्धियों और प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) प्लस मॉडल परिणामों को बनाए रखने, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.