'तुम पाकिस्तान में जाकर रहो', रणवीर इलाहाबादिया ने फिर मचा दिया सोशल मीडिया पर बवाल; जानें क्या है मामला?

    Ranveer Allahbadia To Pakistani: भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी बहस को नया मोड़ दे दिया है. मशहूर यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ 'बीयर बाइसेप्स' ने हाल ही में एक इमोशनल अपील करते हुए शांति और आपसी समझदारी की वकालत की थी.

    Ranveer Allahbadia To Pakistani ceasefire users reacted
    Image Source: Social Media

    Ranveer Allahbadia To Pakistani: भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते तनाव के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी बहस को नया मोड़ दे दिया है. मशहूर यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ 'बीयर बाइसेप्स' ने हाल ही में एक इमोशनल अपील करते हुए शांति और आपसी समझदारी की वकालत की थी. उन्होंने पाकिस्तान के आम नागरिकों को संबोधित करते हुए मानवता की बात की, लेकिन उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गया.

    पोस्ट में क्या था रणवीर का संदेश?
    रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "मेरे दिल में पाकिस्तानियों के लिए नफरत नहीं है. जब भी आपसे मिलते हैं, सम्मान और प्यार ही मिलता है. दुख इस बात का है कि आपका देश चुनी हुई सरकार नहीं, बल्कि सेना और ISI के इशारों पर चलता है."

    उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के आम लोग शांति चाहते हैं, लेकिन कुछ ताकतें इस शांति की राह में सबसे बड़ी बाधा हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि मीडिया और कुछ संस्थाएं दोनों देशों में नफरत फैलाने का काम करती हैं.

    ISI, आतंकवाद और कड़वी सच्चाई
    रणवीर ने तीन मुख्य बिंदुओं में यह भी बताया कि किस तरह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और सेना भारत में आतंकी गतिविधियों से जुड़ी रही हैं. उन्होंने यह दावा किया कि भारत में पकड़े गए ज्यादातर आतंकवादियों की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी रही हैं. रणवीर ने यहां तक कहा कि पाक सेना के अधिकारी एक आतंकवादी संगठन के प्रमुख के जनाज़े में भी देखे गए हैं.

    "फिर भी नफरत नहीं करता..."
    इतने गंभीर आरोपों के बीच भी रणवीर ने अपने शब्दों में एक भावनात्मक पहलू रखा. उन्होंने लिखा, "इन सबके बावजूद, मुझे आम पाकिस्तानी लोगों से नफरत नहीं है. जो लोग दोनों देशों के आम लोगों से मिलते हैं, वे जानते हैं कि ज़्यादातर लोग बस एक शांतिपूर्ण ज़िंदगी चाहते हैं."

    सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
    रणवीर की पोस्ट ने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया. कई यूज़र्स ने उन्हें 'देशद्रोही' कहा, तो कुछ ने उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, "अगर पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत है, तो वहीं जाकर बस जाओ." वहीं, कुछ यूज़र्स ने रणवीर के मैसेज में इंसानियत और समझदारी की भावना देखी और उनके प्रयास की सराहना की.

    विवाद का दूसरा पहलू
    इस पूरे मामले ने यह साफ कर दिया कि सोशल मीडिया पर किसी भी संवेदनशील मुद्दे पर बोलना कितना जोखिम भरा हो सकता है, खासकर तब जब देश का माहौल भावनात्मक और सैन्य तनाव से भरा हो. रणवीर की पोस्ट में भले ही इंसानियत की झलक थी, लेकिन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के ठीक बाद उनकी अपील को गलत समय पर दिया गया संदेश माना गया.

    यह भी पढ़ें: पहले सीजफायर पर पोस्ट किया, फिर यू-टर्न लेते हुए कर दिया डिलीट; सलमान खान ने ऐसा क्यों किया?