आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख एक बार फिर स्पष्ट हो गया है. मंगलवार रात को अंजाम दिए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया देते हुए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह हमला किसी भी उकसावे का जवाब नहीं, बल्कि "राइट टू रिस्पॉस" के तहत भारत की आत्मरक्षा की कार्रवाई है. उनका कहना था कि भारतीय सेना ने पूरी संवेदनशीलता और सूझबूझ के साथ सिर्फ उन ठिकानों को निशाना बनाया जो आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप और उनके मूलभूत ढांचे से जुड़े थे.